बक्सर: झारखंड के विधायक सरयू राय बुधवार को बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास विश्व स्तर के नेता हैं. जहां बहुमत नहीं मिलती वहां भी सरकार बना लेते हैं.
बीजेपी पर कसा तंज
इस दौरान उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी की तरफ से बिहार के 243 विधानसभा सीट पर चुनाव की तैयारी और बीजेपी के नेताओं में बढ़ रहे आक्रोश पर कहा कि अगर एलजेपी के नेताओं को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गठबंधन में दूसरे सहयोगी को ज्यादा तरजीह दी जा रही तो वैसी परिस्थिति में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.
झारखंड चुनाव में जीत का राज
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत और मुख्यमंत्री रघुवर दास की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर दास का अहंकार ही पार्टी के हार का कारण बना. वहां के कार्यकर्ताओं को लगतार वह अपमानित कर रहे थे, जिसके कारण बीजेपी के 75 प्रतिशत कार्यकर्ता मेरे साथ थे और मुझे जीत मिली. आज बिहार की परिस्थिति भी ठीक वैसी ही बनती जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, जो आगामी बिहार विधानसभा के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.