बक्सर: जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, राजनीतिक पार्टियों की हलचल बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिंस राज बक्सर पहुंचे. बक्सर अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में लोजपा अध्यक्ष ने खुल कर अपनी बातें पार्टी के सामने रखीं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर चुटकी भी ली.
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं. लोकजनशक्ति पार्टी ने 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' रैली और जनसभा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में पार्टी अपनी शक्ति का एहसास विपक्षी दलों सहित एनडीए के सहयोगी दलों को भी करा देना चाहती है कि लोजपा अब बदल गई है.
243 सीटों पर तैयारी- प्रिंस राज
लोजपा सांसद प्रिंस राज ने कहा कि चिराग पासवान के कमान संभालने के बाद पार्टी लगातार अपने विस्तार में लगी हुई है. इसीलिए पार्टी पहले 119 सीटों के बजाय अब पूरी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई है. पार्टी की तैयारी से ये साफ है कि लोकजनशक्ति पार्टी एनडीए में सीट बंटवारे के समय मजबूती से अपना पक्ष रखेगी.
नीतीश-तेजस्वी मुलाकात पर ली चुटकी
वहीं, जब लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुलाकात पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी को विश्वास है कि नीतीश कुमार ही विकास कर सकते हैं. इसलिए तेजस्वी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.