पटना: मूसलाधार बारिश के बाद राजधानी पटना में हुए भारी जलजमाव को लेकर जहां एक ओर विपक्ष सीएम नीतीश पर निशाना साध रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है. मुन्ना तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को फंसाया जा रहा है. इसके दोषी नगर विकास मंत्री और मेयर हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पटना की स्थिति ड्रेनेज की सफाई नहीं होने के कारण हुई है. उन्होंने कहा राजेंद्र नगर, कंकड़बाग और हनुमान नगर जैसे मुहल्ले निचले स्तर पर हैं. इसके कारण ऐसा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के नगर विकास मंत्री और मेयर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके लिए सीएम नीतीश को चिन्हित कर इनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए.
'गिरिराज और चौबे इस पर दें ध्यान'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चाहे वो गिरिराज सिंह हो या अश्विनी कुमार चौबे दोनों को इस मामले में नहीं बोलना चाहिए. वो केंद्रीय मंत्री हैं और ये राज्य सरकार का मामला है. वो बीजेपी के सीनियर्स लीडर हैं, इसके चलते उन्हें तो अपने नगर विकास मंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए.
नीतीश कुमार को फंसाया जा रहा है- कांग्रेस एमएलए
पप्पू तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को फंसाया जा रहा है. ये नैतिक जिम्मेदारी है. इसका दोषी सीएम नीतीश कुमार को बता उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. साजिश के तहत कमजोर लोग ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में विधानसभा चुनाव है इसके चलते लोग नीतीश कुमार पर पूरा ठीकरा फोड़ने वाले हैं.