बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र (Navanagar police station) अंतर्गत सोनवर्षा ओपी के दगौली गांव में एक पुत्र (son beating his father in buxar) ने ससुरालवालों के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई का विरोध करने आए दो भाईयों के साथ भी मारपीट की गई. इसकी लिखित शिकायत पिता सुदामा सिंह ने खुद सोनवर्षा ओपी में की है. उन्होंने अपने पुत्र, उसके ससुर, साला समेत पांच को नामजद किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में फसल चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटा
विवाद का कारण है संपत्तिः पीड़ित ने पुलिस को बताया कि संपत्ति के लोभ में मेरे पुत्र धर्मेंद्र ने अपने ससुर झपसी साह, साले मोनू और सोनू की मदद से उनके साथ मारपीट की. जिसमें उनके दो अन्य पुत्र विक्रमा व शंभु साह भी घायल हुए हैं. सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन में विवाद का कारण संपति बताया गया है. ओपी प्रभारी ने कहा कि पूरा मामला एक भैंस और एक ट्रैक्टर को लेकर हुआ है. बेटा ने दरवाजे पर बंधी भैंस को अपने ससुराल का बताते हुए पिता के साथ मारपीट की.
"संपत्ति के लोभ में मेरे पुत्र धर्मेंद्र ने अपने ससुर झपसी साह, साले मोनू और सोनू की मदद से मेरे साथ मारपीट की. मेरे दो बेटे को भी पिटाई की गई. मेरी भैंस और ट्रैक्टर को मेरा बेटा अपने ससुराल वालों का बताता है. उसी को लेने के लिए हमलोगों के साथ मारपीट की गई"- पीड़ित पिता
मामले की जांच में जुटी पुलिसः ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि बेटे ने अपने ससुराल तिलकपुरा, हसन बाजार से कुछ लोगों को बुला रखा था. इसी क्रम में विवाद हुआ नौबत मारपीट तक पहुंच गई. ऐसा होते देखकर जब गांव के लोग वहां पहुंचने लगे तो वे लोग भाग निकले. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पिता की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.