बक्सर : वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भुखमरी उत्पन्न हो गई है. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही साथ कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है.
अश्विनी कुमार चौबे के नाम पर बांटी जा रही है राहत सामग्री
इसका कार्य का लाभ लेने के लिए सोशल मीडिया पर बढ़ चढ़कर प्रचार भी किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही राहत सामग्री भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नाम पर बांटी जा रही है. मंत्री जी के लोगों द्वारा बांटी जा रही राहत सामग्री का जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पड़ताल करना शुरू किया, तो कई चौंकाने वाला मामला सामने आया.
पावर प्लांट का करा रही निर्माण
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में उनके नाम पर राहत सामग्री एसजेबीएम कंपनी बांट रही है. एसजेवीएम कम्पनी द्वारा बांटे जा रहे राहत सामग्री में अश्विनी कुमार चौबे के नाम से छपा संदेश डाला जा रहा है. बता दें कि जिले के चौसा में एसजेवीएम कम्पनी पावर प्लांट का निर्माण करा रही है.