ETV Bharat / state

Theft in Buxar: बक्सर में 6 शातिर चोर गिरफ्तार, मालगाड़ी से गेहूं की चोरी करने का आरोप - Theft from the goods train in Buxar

बिहार के बक्सर में मालगाड़ी से चोरी (Theft from the goods train in Buxar) का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश से आए गेहूं की रेक को चोरों ने सोमवार को अपना निशाना बनाया. मालगाड़ी का लॉक तोड़कर चोरों ने 18 गेहूं के बोरों की चोरी की थी. मामले में रेल पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

बक्सर में मालगाड़ी से गेहूं की चोरी
बक्सर में मालगाड़ी से गेहूं की चोरी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 1:41 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में मालगाड़ी से गेहूं चोरी (Wheat Stolen From Goods Train) करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने चोरों के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने सोमवार की रात मध्यप्रदेश से आए गेहूं के रेक का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरपीएफ ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार किया था. उसी चोर के निशानदेही पर 6 चोरों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. मामले में आरपीएफ गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-Buxar News: बक्सर से चोरी अष्टधातु की मूर्तियां आरा से बरामद, एक चोर गिरफ्तार


18 बोरी गेहूं पर किया था हाथ साफ: बता दें कि जिले में चोरों के आतंक से हर कोई परेशान है. चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य लगतार प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुई इस चोरी में सोमवार की रात चोरो ने 18 बोरी गेहूं की चोरी की थी. वहीं मौके पर गस्ती के दौरान आई आरपीएफ की टीम ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस गिरोह के अन्य 5 सदस्य भागने में सफल रहे थे. हालांकि अन्य चोरों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी: गिरफ्तार चोरो की पुष्टि करते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार चोर बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के रहने वाले है. जिनके द्वारा गेहूं की चोरी रेलवे स्टेशन पर से की गई थी. कागजी करवाई पूरी कर सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया तभी गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गौरतलब है कि इन दिनों जिले में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है. चोर कब किसको अपना निशाना बना ले कहना मुश्किल है.

"सभी गिरफ्तार चोर बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के रहने वाले है. जिनके द्वारा गेहूं की चोरी रेलवे स्टेशन पर से की गई थी. कागजी करवाई पूरी कर सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया तभी गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है."-दीपक कुमार, पोस्ट प्रभारी, आरपीएफ

बक्सर: बिहार के बक्सर में मालगाड़ी से गेहूं चोरी (Wheat Stolen From Goods Train) करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने चोरों के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने सोमवार की रात मध्यप्रदेश से आए गेहूं के रेक का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरपीएफ ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार किया था. उसी चोर के निशानदेही पर 6 चोरों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. मामले में आरपीएफ गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-Buxar News: बक्सर से चोरी अष्टधातु की मूर्तियां आरा से बरामद, एक चोर गिरफ्तार


18 बोरी गेहूं पर किया था हाथ साफ: बता दें कि जिले में चोरों के आतंक से हर कोई परेशान है. चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य लगतार प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुई इस चोरी में सोमवार की रात चोरो ने 18 बोरी गेहूं की चोरी की थी. वहीं मौके पर गस्ती के दौरान आई आरपीएफ की टीम ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस गिरोह के अन्य 5 सदस्य भागने में सफल रहे थे. हालांकि अन्य चोरों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी: गिरफ्तार चोरो की पुष्टि करते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार चोर बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के रहने वाले है. जिनके द्वारा गेहूं की चोरी रेलवे स्टेशन पर से की गई थी. कागजी करवाई पूरी कर सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया तभी गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गौरतलब है कि इन दिनों जिले में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है. चोर कब किसको अपना निशाना बना ले कहना मुश्किल है.

"सभी गिरफ्तार चोर बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के रहने वाले है. जिनके द्वारा गेहूं की चोरी रेलवे स्टेशन पर से की गई थी. कागजी करवाई पूरी कर सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया तभी गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है."-दीपक कुमार, पोस्ट प्रभारी, आरपीएफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.