ETV Bharat / state

Buxar Horse Racing: शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने रेस जीता, तीसरे स्थान पर रहा अनंत सिंह के 'चाचा' का घोड़ा

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को पछाड़कर बक्सर में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता (Horse Racing Competition In Buxar) जीत लिया है. यूपी-बिहार के 70 घोड़ों ने इसमें अपना दम दिखाया.

बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता
बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 10:18 PM IST

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को पछाड़ा

बक्सर: बिहार के बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के डुमरांव अनुमण्डल के नियाजीपुर में अयोजित महावीरी पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अतर्राज्यीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में यूपी-बिहार के 70 घोड़ों ने अपना दम दिखाया. जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के प्रांगण में कई बाहुबली नेताओं और उनके रिश्तेदारों के घोड़े भी दौड़े.

ये भी पढ़ें: रेस में हारा अनंत सिंह का 'लाडला', 'साधु' ने दी शिकस्त

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने रेस जीता: आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महासंग्राम में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के रिश्तेदार रानी कोठी, मोतिहारी के सैय्यद फरहान अहमद के घोड़े 'एकता एक्सप्रेस' को मिला है. जिसके सवार मेधु थे, जबकि द्वितीय स्थान सैय्यद फरहान अहमद के ही घोड़े और सवार 'जय हिन्द' को मिला है.

बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता
बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को पछाड़ा: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को रेस में मात दी. इस प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार लदमा, मोकामा निवासी विवेका पहलवान के घोड़े 'बिहार केसरी' और सवार शंभू ने जीता है. इस घुड़दौड प्रतियोगिता को देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. जहां घोड़ों के साथ उन बाहुबली नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी.

कौन हैं शहाबुद्दीन और अनंत सिंह?: आपको बताएं कि दिवंगत पूर्व सांसद बिहार के सिवान लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे थे. आरजेडी के कद्दावर नेता थे. वहीं अनंत सिंह पटना जिले के मोकामा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई. वह अभी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर विधायक बनी हैं.

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को पछाड़ा

बक्सर: बिहार के बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के डुमरांव अनुमण्डल के नियाजीपुर में अयोजित महावीरी पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अतर्राज्यीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में यूपी-बिहार के 70 घोड़ों ने अपना दम दिखाया. जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के प्रांगण में कई बाहुबली नेताओं और उनके रिश्तेदारों के घोड़े भी दौड़े.

ये भी पढ़ें: रेस में हारा अनंत सिंह का 'लाडला', 'साधु' ने दी शिकस्त

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने रेस जीता: आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महासंग्राम में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के रिश्तेदार रानी कोठी, मोतिहारी के सैय्यद फरहान अहमद के घोड़े 'एकता एक्सप्रेस' को मिला है. जिसके सवार मेधु थे, जबकि द्वितीय स्थान सैय्यद फरहान अहमद के ही घोड़े और सवार 'जय हिन्द' को मिला है.

बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता
बक्सर में घुड़दौड़ प्रतियोगिता

शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को पछाड़ा: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के चाचा के घोड़े को रेस में मात दी. इस प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार लदमा, मोकामा निवासी विवेका पहलवान के घोड़े 'बिहार केसरी' और सवार शंभू ने जीता है. इस घुड़दौड प्रतियोगिता को देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. जहां घोड़ों के साथ उन बाहुबली नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी.

कौन हैं शहाबुद्दीन और अनंत सिंह?: आपको बताएं कि दिवंगत पूर्व सांसद बिहार के सिवान लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे थे. आरजेडी के कद्दावर नेता थे. वहीं अनंत सिंह पटना जिले के मोकामा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई. वह अभी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर विधायक बनी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.