बक्सरः बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा में सदर एसडीएम (SDM Raid In Buxar Jail) और एसडीपीओ की टीम ने अचानक छापेमारी की. बक्सर जेल में छापेमारी की खबर से कैदियों में हड़कंप मचा गया. यहां अधिकारियों ने सभी वार्ड की घंटों तालाशी ली, हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर संदीप यादव समेत 15 कुख्यात कैदियों को बक्सर जेल से भागलपुर और कटिहार किया गया शिफ्ट
सुरक्षा व्यवस्था की भी की गई जांचः सूत्रों के मुताबिक सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने पूरे दलबल के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के 1-1 वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई. घंटो चली इस छापेमारी में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली रहे, कोई भी आपत्तिजनक सामान केंद्रीय कारा से बरामद नहीं हुआ. इसके बाद सदर एसडीएम जेल के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए जेल से बाहर निकल गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात
केंद्रीय कारा में बंद है कई खुंखार अपराधीः आपको बता दें कि बक्सर के केंद्रीय कारा में कई दुर्दांत अपराधी बंद हैं कुछ ही महीने पहले इलाज के लिए आये एक दुर्दांत अपराधी का लोगों से मिलते जुलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक साथ डीएम और एसपी ने भी छापेमारी की थी. आधिकारिक सूत्रों की माने तो आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों की निगाहें जेल में बंद अपराधियों पर है.
" एसडीएम साहब के साथ जेल में छापेमारी की गई, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ये रेड डाली गई थी"- गोरखराम, एसडीपीओ सदर
कई कैदियों पर हैं गंभीर आपराधिक मामलेः गौरतलब है कि विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने और जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा जेल में छापेमारी की जाती है. हैरानी की बात ये है कि कई गंभीर आपराधिक मामले में जेल में बंद अपराधियों का नाम तो आता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं होता है.