बक्सरः वैश्विक महामारी कोविड-19 के बाद जिले के 9वीं कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. 9 माह बाद स्कूल खुलने से छात्र और छात्राएं काफी खुश नजर आए. इस दौरान स्कूलों में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया गया. सभी क्लास रूम को सैनिटाइज कर,स्कूल प्रशासन ने सभी छात्र- छात्राओं को मास्क भी उपलब्ध कराया.
स्कूलों में लौटी रौनक
आज से 9 वीं क्लास से के सभी स्कूल, कॉलेजों को खोल दिया गया है. कोरोना के बीच में 9 महीने बाद खुले स्कूलो में से एमपी हाईस्कूल का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो देखा कि छात्र- छात्राओं की चहलकदमी से पूरा स्कूल कैम्पस में रौनक लौट आई. लम्बे समय बाद अपने सहपाठियों से मिलने की खुशी थी.
छात्राओं ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर स्कूलों के द्वारा जो ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई थी. उससे कोई फायदा नहीं हुआ. क्योंकि फिजिकली शिक्षक के समक्ष उपस्थित होकर पढ़ाई के दौरान जो बातें समझ में आती है. वह ऑनलाइन समझ में नहीं आई. जिसके कारण पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है. परीक्षा में कुछ महीने शेष रह गए हैं. हम लोग बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिन रात एक कर देंगे.
क्या कहते हैं शिक्षक
एमपी हाई स्कूल के प्रिंसिपल विजय मिश्रा ने बताया कि, सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है. उसके अनुरूप ही छात्र-छात्राओं को सेक्शन वाइज बुलाया गया है. हमारे विद्यालय में तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को आज बुलाया गया है. 9 महीने तक स्कूल से दूर रहने के कारण छात्र-छात्राओ के शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है. कोविड के नियमों का पालन कर, स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था कर बच्चों को कम समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी. जिससे उनका बेस भी मजबूत हो और आने वाले परीक्षा में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें