बक्सरः परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने जिले को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने जिले में चार नई बसें चलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मार्च 2020 तक प्रदेश के सभी पंचायतों में एक लाख की सब्सिडी पर 5 छोटे वाहन देने की बात कही. इसके लिए विभाग ने सभी जिलों को पैसे उपलब्ध करा दिया है.
जिले में चलेंगी 4 नई बसें
संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग जल्द ही 4 नई बसें चलवाएगी. इससे ग्रामीण इलाकों में भी परिवहन की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि योजना के तहत लक्ष्य को 2020 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
'बसों की सौगात महज चुनावी कोरम'
परिवहन सचिव की ओर से की गई घोषणा पर कांग्रेस हमलावर हो गई. कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने इसे महज चुनावी कोरम बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए ऐसी घोषणाएं हो रही हैं. उन्होंने संजय अग्रवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में परिवहन मंत्री ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिले को 4 बसों की सौगात दी है.
बता दें कि राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला बक्सर जिला के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यही कारण है कि परिहन विभाग के इस घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर है.