ETV Bharat / state

RJD नेता जगदानन्द सिंह का बड़ा बयान, कहा- NDA में नहीं कोई योद्धा जो महागठबंधन को दे सके मात - एनडीए

राजद के वरिष्ठ नेता और बक्सर लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा है कि मोदी अपराजय नहीं हैं. जनता उनको नकार चुकी है और इस बार उनकी विदाई तय है.

राजद नेता जगदानन्द सिंह
author img

By

Published : May 7, 2019, 3:43 PM IST

Updated : May 7, 2019, 4:25 PM IST

बक्सर: महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने एनडीए नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने एनडीए नेताओं के देश में चल रहे मोदी लहर के बयान पर निशाना साधा और कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद के वरिष्ठ नेता और बक्सर लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा कि मोदी अपराजय नहीं हैं, जिसकी झलक 2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दिख गई थी. उन्होंने कहा कि भले ही आज पलटू राम नीतीश कुमार पलटी मारकर उस तरफ चले गए हों, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा आज उनकी टीम में हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद नेता जगदानन्द सिंह का बयान

देश में मोदी मुद्दा नहीं- जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने कहा कि आज देश मे मोदी मुद्दा ही नहीं है. अगर मुद्दा है तो वो है 2014 के चुनाव में उनकी तरफ से किए गए झूठे वादे. इस 43 डिग्री टेम्परेचर में लोग उनकी बात को सुनने के लिए आ रहे हैं, वो किसी कॉर्पोरेट घराने के नहीं हैं. लोग पीएम के झूठे वादे से त्रस्त हैं, जो आज से 16 दिन बाद 23 मई को पीएम की विदाई का इंतजार कर रहे हैं.

बक्सर: महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने एनडीए नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने एनडीए नेताओं के देश में चल रहे मोदी लहर के बयान पर निशाना साधा और कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद के वरिष्ठ नेता और बक्सर लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा कि मोदी अपराजय नहीं हैं, जिसकी झलक 2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दिख गई थी. उन्होंने कहा कि भले ही आज पलटू राम नीतीश कुमार पलटी मारकर उस तरफ चले गए हों, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा आज उनकी टीम में हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद नेता जगदानन्द सिंह का बयान

देश में मोदी मुद्दा नहीं- जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने कहा कि आज देश मे मोदी मुद्दा ही नहीं है. अगर मुद्दा है तो वो है 2014 के चुनाव में उनकी तरफ से किए गए झूठे वादे. इस 43 डिग्री टेम्परेचर में लोग उनकी बात को सुनने के लिए आ रहे हैं, वो किसी कॉर्पोरेट घराने के नहीं हैं. लोग पीएम के झूठे वादे से त्रस्त हैं, जो आज से 16 दिन बाद 23 मई को पीएम की विदाई का इंतजार कर रहे हैं.

Intro:बक्सर/एंकर- महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,नरेंद्र मोदी नही है अपराजय ,बिहार ने 2015 में नरेंद्र मोदी के बिजय रथ पर लगाया था पूर्ण विराम।


Body:एनडीए नेताओ द्वारा बार- बार देश मे चल रहा है ,नरेंद्र मोदी के आंधी के बयान पर पलटवार करते हुए , राजद के बरिष्ठ नेता बक्सर लोकसभा से महागतघबन्धन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा कि मोदी अपराजय नही है,ये हमने 2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव में ही दिखा दिया था । भले ही आज पलटू राम नीतीश कुमार पलटी मारकर उस तरफ चले गए हो,लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा आज हमारे टीम में है,फिर एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नही है जो महागठबंधन को बिजय श्री से रोक सके,आज देश मे मोदी मुद्दा ही नही है, केवल मुद्दा है ,2014 में उनके द्वारा किया गया झूठा वादा ,आज इस 43 डिग्री टेम्परेचर में लोग हमारे बात को सुनने के लिए आ रहे है,वह किसी कारपोरेट घराने के नही है,वह पीएम के झूठे वादे से त्रस्त लोग है,जो आज से 16 दिन बाद 23 मई को पीएम की विदाई का इंतजार कर रहे है।

byte जगदानंद सिंह-बक्सर महागठबन्धन उम्मीदवार


Conclusion:गौरतलब है,की बक्सर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्यासी अश्वनी कुमार चौबे एवं महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह के बीच सीधा मुकाबला है, दोनों गठबन्धन के नेता पूरे ताकत के साथ 19 मई को इस लोकसभा सीट पर होने वाले मुकाबला पर नजर गड़ाए हुए है।
Last Updated : May 7, 2019, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.