बक्सर: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजद और जदयू अभी से ही एक-दूसरे पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. दरअसल, राजद जिलाध्यक्ष ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास का सब्जबाग दिखाने वाले को जनता डंडे लेकर खोज रही है. इसके बाद जदयू के नेता ने मोर्चा संभाला और पलटवार करते हुए कहा कि टीन के चश्मे से देखने वाले लोगों को विकास नहीं दिखता है.
जनता डंडे लेकर खोज रही है- राजद
राजद जिलाध्याक्ष शेषनाथ यादव ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 साल से प्रदेश की कमान संभाले हुए है. लेकिन सूबे में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां न तो किसानों के धान की खरीद की गई और न ही फसल सहायता राशि मिली. उन्होंने कहा कि जदयू के मंत्री-विधायक संबंधित क्षेत्र में रहने के बजाय राजधानी पटना में मस्ती कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता जदयू के नेताओं का डंडा लेकर इंतजार कर रही है.
'गैर विकासवाद के समय पैदा हुआ है राजद'
राजद के बयान के बाद जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद का जन्म गैर विकासवाद शासन काल में हुआ था. जो लोग आज नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. उनको लालू शासनकाल याद नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद नेता टीन का चश्मा पहनकर विकास को देख रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 8 महीने शेष हैं. वहीं, बक्सर विधानसभा की बात करें तो जिले में 4 विधानसभा सीट हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में आमने-सामने चुनाव लड़ने वाले नेता वर्तमान में एकसाथ हैं. ऐसे में जिले के चारों विधानसभा सीट पर अभी से ही दिलचस्प मुकाबले के संकेत मिल रहे हैं.