बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र से मिले युवती के अधजले शव के विरोध में स्थानीय लोगों ने वीर कुंवर सिंह चौक को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों को समझाने के लिए एसडीएम केके उपाध्याय पहुंचे.
सुरक्षाकर्मी तैनात
महिला विकास सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिल्पी देवी ने कहा कि हर दिन हमारी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. फिर भी प्रशासन चुप्पी साध रखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब प्रशासन भी अक्षम साबित होने लगा है. नहीं तो प्रशासन इस घटना को बताने वाले पर इनाम नहीं रखती.
हटा दिया गया है ट्रैफिक जाम
एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि चारों तरफ मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. जिन लोगों ने ट्रैफिक जाम किया था, उन्हें हटा दिया गया है. अब कहीं भी जाम की स्थिति नहीं है.
राजनीतिक पार्टियों का नहीं मिला समर्थन
बता दें कि 3 दिसंबर को बक्सर जिले में अधजली युवती का शव मिला था. इसको लेकर बक्सर बंद का आहवान किया गया था. लेकिन इस बंद को राजनीतिक पार्टियों के अब तक समर्थन नहीं मिलने के कारण बंद का कोई असर नहीं दिखा.