ETV Bharat / state

बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए अश्विनी चौबे, बोले- 'विश्वामित्र की नगरी का सेवक हूं' - etv news

बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न (Ravan Dahan Program Concluded In Buxar) हो गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) भी प्रोग्राम में शामिल हुए. यहां क रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर से भी लोग आते हैं.

बक्सर में हुए रावण दहन कार्यक्रम में शामिन हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
बक्सर में हुए रावण दहन कार्यक्रम में शामिन हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:12 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम (Ravan Dahan Program In Buxar) संपन हो गया. रामलीला समिति के द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जाता है. दशमी तिथि को प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन कर रावण वध की परंपरा को पूरा किया जाता है. 2 साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष लोगों में विशेष उत्साह था. कोविड काल के दो वर्षों के बाद इस साल दशहरा पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर से भी लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें- देखें किस प्रकार पूरे बिहार में हुआ रावण वध

बक्सर में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न : बक्सर से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कार्यक्रम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का, अधर्म पर धर्म का और असत्य पर सत्य की जीत का दिन है. आज के दिन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए रामलीला में अश्विनी चौबे ने महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाई थी. वहीं जिलाधिकारी बक्सर ने सभी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया. डीएम ने कहा कि कोरोना के बाद यह पहला आयोजन था. इसलिए लोगों में काफी उत्साह था.

शांतिपूर्वक रावण दहन कार्यक्रम संपन्न : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि अभी रावण वध कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है. आगे विसर्जन भी शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराएंगे. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा के ने कहा कि मौसम के प्रतिकूल होने के बावजूद करीब 30 हजार लोग आए थे. रावण दहन से पूर्व रामलीला पात्रों द्वारा रावण वध का मंचन किया गया. फिर करीब 40 फीट लंबा रावण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया. मौसम खराब होने के बावजूद किला मैदान में 30 हजार से ऊपर लोग पहुंचे थे. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया था. किला मैदान में दशहरा के इस कार्यक्रम में बक्सर से सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त महेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी मिथिलेश पाठक, रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

बक्सर: बिहार के बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम (Ravan Dahan Program In Buxar) संपन हो गया. रामलीला समिति के द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जाता है. दशमी तिथि को प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन कर रावण वध की परंपरा को पूरा किया जाता है. 2 साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष लोगों में विशेष उत्साह था. कोविड काल के दो वर्षों के बाद इस साल दशहरा पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर से भी लोग आते हैं.

ये भी पढ़ें- देखें किस प्रकार पूरे बिहार में हुआ रावण वध

बक्सर में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न : बक्सर से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कार्यक्रम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का, अधर्म पर धर्म का और असत्य पर सत्य की जीत का दिन है. आज के दिन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए रामलीला में अश्विनी चौबे ने महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाई थी. वहीं जिलाधिकारी बक्सर ने सभी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया. डीएम ने कहा कि कोरोना के बाद यह पहला आयोजन था. इसलिए लोगों में काफी उत्साह था.

शांतिपूर्वक रावण दहन कार्यक्रम संपन्न : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि अभी रावण वध कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है. आगे विसर्जन भी शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराएंगे. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा के ने कहा कि मौसम के प्रतिकूल होने के बावजूद करीब 30 हजार लोग आए थे. रावण दहन से पूर्व रामलीला पात्रों द्वारा रावण वध का मंचन किया गया. फिर करीब 40 फीट लंबा रावण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया. मौसम खराब होने के बावजूद किला मैदान में 30 हजार से ऊपर लोग पहुंचे थे. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया था. किला मैदान में दशहरा के इस कार्यक्रम में बक्सर से सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त महेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, समाजसेवी मिथिलेश पाठक, रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.