बक्सरः भारतीय दर्शन यात्रा रामायण एक्सप्रेस ट्रेन कई राज्यों से होते हुए 13 मार्च को भगवान श्री राम की शिक्षा स्थली बक्सर पहुंचेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 5 मार्च को मदुरई तमिलनाडु से इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जो अब लंबे इंतजार के बाद बक्सर पहुंचने वाली है. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए खुद मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.
रामायण एक्सप्रेस पर सियासत
बक्सर में रामायण एक्सप्रेस की आगमन को लेकर स्थानीय सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक बक्सर की जनता को बरगलाने के सिवा मंत्री ने कुछ नहीं किया. यह तीसरा अवसर है, जब रामायण एक्सप्रेस बक्सर पहुंचने का घोषणा माननीय मंत्री ने किया है, साथ ही उन्होंने कहा की बक्सर के इटाढ़ी गुमटी पर बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज का माननीय मंत्री ने तीन बार उद्घाटन और शिलान्यास किया ,लेकिन 6 साल का समय गुजर जाने के बाद भी एक ईंट तक की व्यवस्था नहीं हो पाई.
गौरतलब है कि रामायण एक्सप्रेस से आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर डीएम प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी भी तीर्थ यात्री को कोई असुविधा ना हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा.