ETV Bharat / state

बक्सर: 20 नवंबर को नहीं आएगी रामायण एक्सप्रेस, लोगों में छाई मायूसी

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:31 AM IST

चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को जिला पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी दी. इसके बाद से लोगों में मायूसी छा गई है.

ramayana express

बक्सर: जिले में 20 नवम्बर को आने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. इस खबर के बाद से लोगों में मायूसी छा गयी है. वहीं व्यापारी वर्ग भी इससे खासा नाराज हैं. रामायण एक्सप्रेस के लिए अधिकारियों ने कई दौर की बैठके की थी.

ramayana express
रामायण एक्सप्रेस नहीं आने से लोग हुए मायूस

रामायण एक्सप्रेस नहीं आएगी बक्सर
चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को जिला पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी दी. इसके बाद से लोगों में मायूसी छा गई है. वहीं रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना जैसे ही विपक्षी पार्टियों को मिली तो विपक्षी जमकर प्रशासन पर तंज कसने लगे.

20 नवम्बर को नहीं आएगी रामायण एक्सप्रेस

अश्विनी चौबे बरसे विपक्षी दल के नेता
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे पर पहले से इसकी तैयारी में जुटे थे. क्योंकि उन्हें पता था कि रामायण एक्सप्रेस को बक्सर वो नहीं ला पाएंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन लोगों के उत्साह को बीजेपी ने खराब कर दिया. अश्विनी कुमार चौबे ने आज तक जो वादा किया उसमें से एक भी वादा न पूरा हुआ है. संजय तिवारी ने कहा कि अगर बक्सर की इतनी ही उन्हें चिंता रहती तो आज हमारे बक्सर के अस्पतालों की लचर व्यवस्था नहीं होती.

यह भी पढ़े- पटना पुस्तक मेला का हुआ समापन, साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

व्यवसायी वर्ग हुआ मायूस
व्यवसायियों के नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि जिला में रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना के बाद पूरा बक्सर मायूस है. सभी लोगों उसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कई दौर के बैठक हो चुके थे, लेकिन रामायण एक्सप्रेस नहीं आने के कारण हम सब काफी मायूस हैं. उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की कर्मभूमि और राम की शिक्षा स्थली पर रामायण एक्सप्रेस नहीं आ रही है यह दुख की खबर है.

बक्सर: जिले में 20 नवम्बर को आने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. इस खबर के बाद से लोगों में मायूसी छा गयी है. वहीं व्यापारी वर्ग भी इससे खासा नाराज हैं. रामायण एक्सप्रेस के लिए अधिकारियों ने कई दौर की बैठके की थी.

ramayana express
रामायण एक्सप्रेस नहीं आने से लोग हुए मायूस

रामायण एक्सप्रेस नहीं आएगी बक्सर
चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को जिला पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी दी. इसके बाद से लोगों में मायूसी छा गई है. वहीं रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना जैसे ही विपक्षी पार्टियों को मिली तो विपक्षी जमकर प्रशासन पर तंज कसने लगे.

20 नवम्बर को नहीं आएगी रामायण एक्सप्रेस

अश्विनी चौबे बरसे विपक्षी दल के नेता
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि अश्विनी कुमार चौबे पर पहले से इसकी तैयारी में जुटे थे. क्योंकि उन्हें पता था कि रामायण एक्सप्रेस को बक्सर वो नहीं ला पाएंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन लोगों के उत्साह को बीजेपी ने खराब कर दिया. अश्विनी कुमार चौबे ने आज तक जो वादा किया उसमें से एक भी वादा न पूरा हुआ है. संजय तिवारी ने कहा कि अगर बक्सर की इतनी ही उन्हें चिंता रहती तो आज हमारे बक्सर के अस्पतालों की लचर व्यवस्था नहीं होती.

यह भी पढ़े- पटना पुस्तक मेला का हुआ समापन, साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

व्यवसायी वर्ग हुआ मायूस
व्यवसायियों के नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि जिला में रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना के बाद पूरा बक्सर मायूस है. सभी लोगों उसके स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कई दौर के बैठक हो चुके थे, लेकिन रामायण एक्सप्रेस नहीं आने के कारण हम सब काफी मायूस हैं. उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की कर्मभूमि और राम की शिक्षा स्थली पर रामायण एक्सप्रेस नहीं आ रही है यह दुख की खबर है.

Intro:20 नवम्बर को नही आएगी रामयण एक्सप्रेस बक्सर वासियो में छाई मायूसी,रामयण एक्सप्रेस को लेकर अधिकारी कर चुके थे कई दौर की बैठक,संघ के नेता भी नाराज।


Body:चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को बक्सर पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस अब नहीं आएगी, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन कुमार ने जैसे ही यह जानकारी द बक्सर वासियों को दी , बक्सर वासियों में मायूसी छा गई, वही रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना जैसे ही विपक्षी पार्टियों को मिला ,बैठे बिठाए उन्हें एक मुद्दा मिल गया, कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इस मामले को लेकर, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर पलटवार करते हुए कहा कि, इस बात का पहले से अंदेशा था, कि ठीक समय पर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, यह घोषणा कर देंगे कि, रामायण एक्सप्रेस बक्सर नहीं पहुंच रही है, अश्विनी कुमार चौबे ने आज तक जो वादा किया उसमें से एक भी वादा न पूरा हुआ है, और ना आगे पूरा होगा ,अगर बक्सर का इतना ही उन्हें चिंता रहता तो आज हमारे बक्सर के अस्पतालों की लचर व्यवस्था नहीं होती ,और लोगों को रुई से लेकर सुई के लिए परेशान नहीं होते

byte संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस विधायक

वही 20 नवंबर को बक्सर मैं रामायण एक्सप्रेस नहीं आने आने की सूचना के बाद ,व्यवसायियों का नेता दिलीप बर्मा ने कहा की, बक्सर में रामायण एक्सप्रेस नहीं आने की सूचना के बाद पूरा बक्सर मायूस है, बक्सर वासियों ने सारे लोगों की स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, अधिकारियों का कई दौर का बैठक हो चुका था, लेकिन रामायण एक्सप्रेस नहीं आने के कारण हम सब काफी मायूस हैं, कि विश्वामित्र की कर्मभूमि और राम की शिक्षा स्थली पर रामायण एक्सप्रेस नहीं आ रही है।

byte दिलीप वर्मा व्यवसायी नेता।


Conclusion:गौरतलब है कि 2 महीना पहले ही ,भारत सरकार का स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने, या घोषणा किया था कि, चेन्नई से चलकर 20 नवंबर को रामायण एक्सप्रेस बक्सर पहुंचेगी ,इसको लेकर अधिकारियों के अलावा संघ के नेताओं ने भी तीन बार बैठक कर ,आने वाले तीर्थ यात्रियों की स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी ,रामायण एक्सप्रेस के स्थगित होने की मामला को लेकर संघ के नेताओं में भी बीजेपी के खिलाफ काफी नाराजगी है।
Last Updated : Nov 19, 2019, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.