बक्सरः बिहार के कई जिलों में अचानक हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. हल्की बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. बक्सर जिले में भी मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी है.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें
बेमौसम बारिश के कारण किसानों को जहां एक तरफ दलहन की फसल में लगे फूल झड़ जाने का डर है. वहीं, बारिश के साथ चल रही हवा के कारण गेहूं की खड़ी फसल के भी गिर जाने का डर किसानों को सता रहा है.
फसल बर्बाद होने का किसानों को सता रहा डर
गौरतलब है कि फागुन का महीना किसानों के लिए भी बड़ी महत्वपूर्ण होता है. इसी महीने में दलहन के फसल में फूल आते हैं और गेहूं में बाली लगती है. ऐसे में हो रही बारिश के कारण दलहन के फसल लगे फूल झड़ जाते हैं और जब फूल ही नहीं बचेंगे तो दाना कहां से आएगा. वहीं, गेहूं की फसल में इस समय बाली आ जाती है, जिससे फसल का ऊपरी भाग भारी हो जाता है और हवा के कारण खड़ी फसल के गिरने का डर रहता है. जिससे उत्पादन काफी कम हो जाता है.