ETV Bharat / state

बक्सर: अब निजी नर्सिंग होम को भी उपलब्ध कराने होंगे प्रसव और मातृ स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े

जिले में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निर्देशक ने सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निजी नर्सिंग होम भी आंकड़े उपलब्ध कराएंगे.

private nursing homes will have to provide data on delivery and maternal health
निजी नर्सिंग होम को उपलब्ध कराना होगा डेटा
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:41 PM IST

बक्सर: जिले में होने वाले प्रसव और मातृ स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब निजी स्वास्थ्य संस्थानों को भी इस संबंध में आवश्यक सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. यह कवायद सुरक्षित प्रसव के साथ मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में किया जा रहा है.

निजी संस्थान को उपलब्ध कराने होंगे आंकड़े
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सिविल सर्जन को भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत प्रत्येक निजी संस्थान को सभी तरह के आंकड़े उपलब्ध कराना अनिवार्य है. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की यह उल्लेखनीय पहल होगी.

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के मद्देनजर लिया गया निर्णय
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को भेजे पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020- 21 माह अगस्त 2020 तक संस्थागत प्रसव की संख्या में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी निजी नर्सिंग होम और क्लिनिक में हो रहे संस्थागत प्रसव के आंकड़ों को प्रत्येक माह हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉरमेंशन सिस्टम(एचएमआइएस) पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है. क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत प्रत्येक निजी संस्थान को सभी तरह के आंकड़े उपलब्ध कराना अनिवार्य है.

उपलब्ध कराया जा रहा आईडी व पासवर्ड
नए एचएमआइएस पोर्टल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी मदद से निजी स्वास्थ्य संस्थान के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं से संबंधित आंकड़ों को जमा कर संस्थान स्तर से डाटा एंट्री की जानी है. जिला मूल्यांकन और पर्यवेक्षण पदाधिकारी ने इसका नियमित मूल्यांकन और पर्यवेक्षण कर रहे हैं. इन सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से प्रसव और मातृ स्वास्थ्य संबंधित प्रतिवेदन को नए एचएमआइएस पर संयम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया गया है. इसके साथ ही सुगम क्रियान्व्यन के लिए सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों और संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन के स्तर से निर्देश भी दिया जाना है.

इन मानकों के आधार पर देनी है जरूरी जानकारी
एचएमआइएस पोर्टल पर आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मानक दे रखा है. इसमें सिजेरियन सेक्शन सहित कुल संस्थागत प्रसवों की संख्या, सिजेरियन सेक्शन की संख्या, लड़की और लड़का शिशु का जन्म, गर्भवस्था में शिशु की मौत, 15 से 49 वर्ष आयु समूह की गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान हुई मौत, जन्म के 24 घंटे के भीतर शिशु की मृत्यु, एक माह के भीतर हुई शिशु की मृत्यु की संख्या, एक माह से 12 माह के शिशु की हुई मृत्यु के आंकड़े और पांच साल तक के आयु समूह में बच्चों की मृत्यु की संख्या आदि की जानकारी देनी होगी.

बक्सर: जिले में होने वाले प्रसव और मातृ स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब निजी स्वास्थ्य संस्थानों को भी इस संबंध में आवश्यक सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. यह कवायद सुरक्षित प्रसव के साथ मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में किया जा रहा है.

निजी संस्थान को उपलब्ध कराने होंगे आंकड़े
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सिविल सर्जन को भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत प्रत्येक निजी संस्थान को सभी तरह के आंकड़े उपलब्ध कराना अनिवार्य है. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की यह उल्लेखनीय पहल होगी.

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के मद्देनजर लिया गया निर्णय
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को भेजे पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020- 21 माह अगस्त 2020 तक संस्थागत प्रसव की संख्या में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी निजी नर्सिंग होम और क्लिनिक में हो रहे संस्थागत प्रसव के आंकड़ों को प्रत्येक माह हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉरमेंशन सिस्टम(एचएमआइएस) पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है. क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत प्रत्येक निजी संस्थान को सभी तरह के आंकड़े उपलब्ध कराना अनिवार्य है.

उपलब्ध कराया जा रहा आईडी व पासवर्ड
नए एचएमआइएस पोर्टल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी मदद से निजी स्वास्थ्य संस्थान के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं से संबंधित आंकड़ों को जमा कर संस्थान स्तर से डाटा एंट्री की जानी है. जिला मूल्यांकन और पर्यवेक्षण पदाधिकारी ने इसका नियमित मूल्यांकन और पर्यवेक्षण कर रहे हैं. इन सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से प्रसव और मातृ स्वास्थ्य संबंधित प्रतिवेदन को नए एचएमआइएस पर संयम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया गया है. इसके साथ ही सुगम क्रियान्व्यन के लिए सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों और संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन के स्तर से निर्देश भी दिया जाना है.

इन मानकों के आधार पर देनी है जरूरी जानकारी
एचएमआइएस पोर्टल पर आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मानक दे रखा है. इसमें सिजेरियन सेक्शन सहित कुल संस्थागत प्रसवों की संख्या, सिजेरियन सेक्शन की संख्या, लड़की और लड़का शिशु का जन्म, गर्भवस्था में शिशु की मौत, 15 से 49 वर्ष आयु समूह की गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान हुई मौत, जन्म के 24 घंटे के भीतर शिशु की मृत्यु, एक माह के भीतर हुई शिशु की मृत्यु की संख्या, एक माह से 12 माह के शिशु की हुई मृत्यु के आंकड़े और पांच साल तक के आयु समूह में बच्चों की मृत्यु की संख्या आदि की जानकारी देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.