बक्सर: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी काफी तेज है. चुनाव तैयारी को लेकर एक सप्ताह से कई पार्टियों के नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह कुशवाहा एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घंटों तक बैठक की.
चुनावी हलचल के बीच पहुंचे धीरज सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ घंटों बैठक में कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार महागठबंधन के नेता एनडीए को चारों खाने चित कर देंगे. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं. चारों तरफ लूट, हत्या और डकैती से लोग परेशान हैं. बाढ़ और कोरोना का कहर रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
चुनावी तापमान हाई
बता दें कि चुनावी तैयारी को लेकर पहले छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह कुशवाहा और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह सहित कई नेता जिले में दस्तक दे चुके हैं. जिले में नेताओं के दस्तक से चुनावी तापमान सातवें आसमान पर है. ये नेता अभी से ही सीटों का जोड़-घटाव करना शुरू कर दिए हैं.
चल रहा है बैठकों का दौर
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट हार चुके बीजेपी के नेता अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पाने के लिए हर घर दस्तक देना शुरू कर दिए हैं. वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव, लालू प्रसाद यादव के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव अपने पिता की विरासत को बचाने के लिए ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के चक्की गांव में पहुंचकर सरकार के ऊपर निशाना साध रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने अपने गृह जिले में चुनावी कार्यालय का उदघाट्न किया.