ETV Bharat / state

बक्सर में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:11 PM IST

बक्सर में जिला प्रशासन की ओर से 14 मार्च को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी.

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक

बक्सर: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा कार्य के सफल संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. 14 मार्च को पहली पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहन तक और द्वितीय पाली 2 बजे दोपहर से 4 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 21 मार्च को पहली पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहृ तक और दूसरी पाली 2 बजे दोपहर से 4 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा

दो पालियों में होगी परीक्षा
14 मार्च 2021 को दोनो पालियों में कुल 26524 अभ्यर्थी और 21 मार्च को दोनों पालियों में कुल 16748 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सफल और कदाचार मुक्त संचालन के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग जिला दण्डाधिकारी की ओर से की गई. बैठक में मौजूद सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती दण्डाधिकारी और प्रेक्षकोगणों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

Buxar
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक

क्या कहते हैं जिला दण्डाधिकारी
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों और अन्य अधिकारियों की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और दण्डाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कतापूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अपने स्वार्थ के लिए शराबबंदी कानून का विरोध कर रहा विपक्ष: अमरेंद्र प्रताप सिंह

इन उपकरणों को ले जाने पर है प्रतिबंध
जिला दण्डाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, इरेजर जैसी सामग्री सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षा के दिन पर्याप्त रोशनी, जनरेटर, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

बक्सर: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा कार्य के सफल संचालन के लिए संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. 14 मार्च को पहली पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहन तक और द्वितीय पाली 2 बजे दोपहर से 4 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 21 मार्च को पहली पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहृ तक और दूसरी पाली 2 बजे दोपहर से 4 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा

दो पालियों में होगी परीक्षा
14 मार्च 2021 को दोनो पालियों में कुल 26524 अभ्यर्थी और 21 मार्च को दोनों पालियों में कुल 16748 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को सफल और कदाचार मुक्त संचालन के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग जिला दण्डाधिकारी की ओर से की गई. बैठक में मौजूद सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती दण्डाधिकारी और प्रेक्षकोगणों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

Buxar
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक

क्या कहते हैं जिला दण्डाधिकारी
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों और अन्य अधिकारियों की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और दण्डाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कतापूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अपने स्वार्थ के लिए शराबबंदी कानून का विरोध कर रहा विपक्ष: अमरेंद्र प्रताप सिंह

इन उपकरणों को ले जाने पर है प्रतिबंध
जिला दण्डाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, इरेजर जैसी सामग्री सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षा के दिन पर्याप्त रोशनी, जनरेटर, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.