बक्सर: सोमवार को नवरात्रि का नौवां दिन रहा. इस दिन एक ओर जहां पूरे देशभर में मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई और लोक कल्याण का वरदान मांगा गया. वहीं, बक्सर जिले में दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद स्थानीय लोगों ने एक अलग हवन यज्ञ आयोजित किया. यह यज्ञ सांसद अश्विनी चौबे के लिए किया गया.
बक्सर जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर चकरहंसी गांव में कुछ लोगों ने बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि वह आए दिन ऊल-जलूल बयान देते रहते हैं. जिस कारण बक्सर की बदनामी होती है.
'भगवान सांसद महोदय को सद्बुद्धि दे'
कार्यक्रम में पहुंचे बक्सर के समाज सेवी रामजी सिंह ने कहा कि सांसद महोदय और सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को सद्बुद्धि की जरूरत है. वह कुछ भी बयानबाजी करते हैं. जिस कारण बक्सर वासियों की छवि खराब हो रही है. यह हवन विशेष तौर से उनके लिए किया जा रहा है. ताकि मां दुर्गा उनको सद्बुद्धि दे.