ETV Bharat / state

लाशों को सीमाओं में बांधकर देखना उचित नहीं, डिजिटल हिंदुस्तान की ये तस्वीर शर्मनाक' - Dead body found in buxar

गंगा घाटों पर ही मिट्टी में दफन कर दिए गए सैकड़ों लाशों को लेकर अब भी जिला प्रशासन के अधिकारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह लाशें उत्तर प्रदेश की है. वहीं, भाकपा माले के विधायक अजित कुमार ने सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Politics in Bihar
Politics in Bihar
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:43 PM IST

बक्सर: जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिलने के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल सा आ गया है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. भाकपा माले के विधायक अजित कुमार ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

'ना यह लाशें उत्तर प्रदेश की है और ना ही बिहार की, यह लाशें उस डिजिटल हिंदुस्तान की है, जो विकास का आडंबर तो करता है. लेकिन अपने लोगों की जान बचाने के लिए जरूरत के दवा तक उपलब्ध नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में भी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का घोर किल्लत है. यह लाशें उस बदरंग हिंदुस्तान की है, जिसके कुर्सी पर बैठ यहां की सरकार और नेता नरसंहार करा रहे हैं. लाशों को सीमाओं में बांधकर देखना कहीं से भी उचित नहीं है': अजीत कुमार सिंह, विधायक, भाकपा माले

गंगा घाटों पर ही मिट्टी में दफन कर दिए गए सैकड़ों लाशों को लेकर अब भी जिला प्रशासन के अधिकारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह लाशें उत्तर प्रदेश की है. एसडीएम केके उपाध्याय ने कहा कि इस बात की तफ्तीश जारी है कि इतनी संख्या में लाशें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बनारस, गाजीपुर या फिर अन्य किस जगह से बक्सर पहुंची है और मरने वाला कौन है. हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने बक्सर में लाशों के अंबार को लेकर संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए बक्सर के चौसा में गंगा नदी में पाए गए शवों के संबंध में राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है.

ये भी पढ़ें: गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी

बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 71 शव निकाले जा चुके हैं. माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से मरने वालों के शव हैं. संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए. शवों को निकालने के बाद चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई कर शव दफनाए जा रहे हैं.

बक्सर: जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिलने के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल सा आ गया है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. भाकपा माले के विधायक अजित कुमार ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

'ना यह लाशें उत्तर प्रदेश की है और ना ही बिहार की, यह लाशें उस डिजिटल हिंदुस्तान की है, जो विकास का आडंबर तो करता है. लेकिन अपने लोगों की जान बचाने के लिए जरूरत के दवा तक उपलब्ध नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में भी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का घोर किल्लत है. यह लाशें उस बदरंग हिंदुस्तान की है, जिसके कुर्सी पर बैठ यहां की सरकार और नेता नरसंहार करा रहे हैं. लाशों को सीमाओं में बांधकर देखना कहीं से भी उचित नहीं है': अजीत कुमार सिंह, विधायक, भाकपा माले

गंगा घाटों पर ही मिट्टी में दफन कर दिए गए सैकड़ों लाशों को लेकर अब भी जिला प्रशासन के अधिकारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह लाशें उत्तर प्रदेश की है. एसडीएम केके उपाध्याय ने कहा कि इस बात की तफ्तीश जारी है कि इतनी संख्या में लाशें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बनारस, गाजीपुर या फिर अन्य किस जगह से बक्सर पहुंची है और मरने वाला कौन है. हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: गंगा में लाशों का अंबार मामला: पटना HC ने सरकार से किया जवाब-तलब

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने बक्सर में लाशों के अंबार को लेकर संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए बक्सर के चौसा में गंगा नदी में पाए गए शवों के संबंध में राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है.

ये भी पढ़ें: गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी

बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 71 शव निकाले जा चुके हैं. माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से मरने वालों के शव हैं. संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए. शवों को निकालने के बाद चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई कर शव दफनाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.