ETV Bharat / state

बक्सर पुलिस ने किया दो लूटकांडों का खुलासा, 12 घंटे के अंदर 4 आरोपी गिरफ्तार - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

एसपी ने बताया कि, इस घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए उनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इलाके के आसपास मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

दो लुटकांडों का खुलासा
दो लुटकांडों का खुलासा
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:07 PM IST

बक्सर: पुलिस ने रसोई गैस वेंडर से हुए लूट में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर कांड का खुलासा कर लिया है. इसके आलावा एक और लूट के मामले में भी पुलिस को सफलता मिली है. दोनों मामलों में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से गैस वेंडर से लूटे गए रुपये के साथ-साथ लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त 1 बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर निर्मल कुमार राम 9 गैस सिलेंडर लोड कर होम डिलीवरी करने के लिए निकले थे. 5 गैस सिलेंडरों को उन्होंने ग्राहकों तक पहुंचा दिया था. इसके बाद गली में खड़े दो व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर वेंडर से बिक्री के 5 हजार 64 रुपये और आधार कार्ड की फोटो कॉपी, वेंडर पहचान पत्र और एक मोबाइल लूट लिया. एसपी ने बताया कि, इस घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए उनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इलाके के आसपास मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की गई.

buxar
दो लूटकांडों का खुलासा
आरोपी से की जा रही पूछताछबक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर आईटीआई मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप कुमार राय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, शुक्रवार को भी पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए सोनामति इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनीश पांडेय है जो कि आईटीआई के पास के रहने वाले झुन्ना पांडेय का बेटा बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि उससे भी पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.

बक्सर: पुलिस ने रसोई गैस वेंडर से हुए लूट में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर कांड का खुलासा कर लिया है. इसके आलावा एक और लूट के मामले में भी पुलिस को सफलता मिली है. दोनों मामलों में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से गैस वेंडर से लूटे गए रुपये के साथ-साथ लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त 1 बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर निर्मल कुमार राम 9 गैस सिलेंडर लोड कर होम डिलीवरी करने के लिए निकले थे. 5 गैस सिलेंडरों को उन्होंने ग्राहकों तक पहुंचा दिया था. इसके बाद गली में खड़े दो व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर वेंडर से बिक्री के 5 हजार 64 रुपये और आधार कार्ड की फोटो कॉपी, वेंडर पहचान पत्र और एक मोबाइल लूट लिया. एसपी ने बताया कि, इस घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए उनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इलाके के आसपास मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की गई.

buxar
दो लूटकांडों का खुलासा
आरोपी से की जा रही पूछताछबक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर आईटीआई मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप कुमार राय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, शुक्रवार को भी पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए सोनामति इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनीश पांडेय है जो कि आईटीआई के पास के रहने वाले झुन्ना पांडेय का बेटा बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि उससे भी पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.