बक्सर: पुलिस ने रसोई गैस वेंडर से हुए लूट में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर कांड का खुलासा कर लिया है. इसके आलावा एक और लूट के मामले में भी पुलिस को सफलता मिली है. दोनों मामलों में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से गैस वेंडर से लूटे गए रुपये के साथ-साथ लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त 1 बाइक भी बरामद की है.
पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर निर्मल कुमार राम 9 गैस सिलेंडर लोड कर होम डिलीवरी करने के लिए निकले थे. 5 गैस सिलेंडरों को उन्होंने ग्राहकों तक पहुंचा दिया था. इसके बाद गली में खड़े दो व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर वेंडर से बिक्री के 5 हजार 64 रुपये और आधार कार्ड की फोटो कॉपी, वेंडर पहचान पत्र और एक मोबाइल लूट लिया. एसपी ने बताया कि, इस घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए उनके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद इलाके के आसपास मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की गई.