ETV Bharat / state

Buxar Crime News:..तो इसलिए 3 महिलाओं ने मिलकर एक शख्स को मार डाला - हत्याकांड का खुलासा

बक्सर के बगेन थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:33 PM IST

बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास से बीते 1 जून को मिले एक व्यक्ति के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों के भीतर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों में से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर गिरफ्तार

हत्याकांड का खुलासा
थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक ने बताया कि घटना के बाद मृतक रविशंकर पांडेय उर्फ लुकडी की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके आलोक में कांड का उद्भेदन करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लया गया. इनमें सरिता देवी, सीता देवी, सोनी देवी का नाम शामिल है. वहीं, पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का सम्बंध सरिता देवी के साथ था. जहां वह हमेशा आता जाता था और पड़ोस में रह रहे सीता देवी को परेशान करता था. इसी बीच सभी ने रविशंकर पान्डेय की हत्या करने की साजिश रची और योजना अनुसार तीनों महिलाएं और एक पुरूष अपराधी ने मिलकर 1 जून की सुबह उसकी हत्या कर शव को नहर के पास फेंक दिया.

तीन महिलाएं गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मंतोष राम अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 1 जून की सुबह पुलिस के द्वारा बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने शव की पहचान तो उसी दिन ही कर ली थी. जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास से बीते 1 जून को मिले एक व्यक्ति के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिनों के भीतर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों में से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर गिरफ्तार

हत्याकांड का खुलासा
थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक ने बताया कि घटना के बाद मृतक रविशंकर पांडेय उर्फ लुकडी की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके आलोक में कांड का उद्भेदन करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लया गया. इनमें सरिता देवी, सीता देवी, सोनी देवी का नाम शामिल है. वहीं, पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का सम्बंध सरिता देवी के साथ था. जहां वह हमेशा आता जाता था और पड़ोस में रह रहे सीता देवी को परेशान करता था. इसी बीच सभी ने रविशंकर पान्डेय की हत्या करने की साजिश रची और योजना अनुसार तीनों महिलाएं और एक पुरूष अपराधी ने मिलकर 1 जून की सुबह उसकी हत्या कर शव को नहर के पास फेंक दिया.

तीन महिलाएं गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मंतोष राम अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 1 जून की सुबह पुलिस के द्वारा बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. इस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने शव की पहचान तो उसी दिन ही कर ली थी. जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.