बक्सरः केंद्र सरकार के श्रम बिभाग ने मानधन योजना का शुभारंभ किया.यह योजना 15 हजार से कम मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए शुरू किया गया है. वहीं 18 से 40 साल के लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं.
गुजरात में मान धन योजना की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना गरीबी की मार झेल रहे असंगठित मजदूरों के लिए बनाया है. इस दौरान बक्सर समाहरणालय में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने इस योजना से जुड़े दर्जनों लोगों के बीच कार्ड का भी वितरण किया. इस योजना में शामिल लोगों ने कहा कि यह एक पेंशन योजना है, जो 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आजीवन केंद्र सरकार द्वारा तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाएगा.
अश्वनी कुमार चौबे कार्ड बांटा
मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने इस योजना की शुरुवात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ो असंगठित क्षेत्र में बिखरे हुए मजदूरों और गरीबों की चिंता करते हुए इस योजना को आज लागू किया है. जिसका फायदा हिंदुस्तान के करोड़ों गरीबों को मिलेगा.
15 हजार से कम मासिक आये वालों के लिए
बता दें कि श्रम योगी प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत 15 हजार से कम मासिक आये वाले व्यक्ति प्रत्येक महीने 55 रुपये जमा कर इस योजना का लाभ उठा सकता हैं. वहीं उम्र में एक साल बढ़ोतरी के साथ राशि मे भी तीन रुपये की वृद्धि होगी.