बक्सर: सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि अश्विनी चौबे ने अपने सात साल के कार्यकाल में जनता के लिए एक भी काम नहीं किया है. इस कारण यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
क्या कहते हैं विधायक
अश्विनी कुमार चौबे के कार्यकाल को लेकर बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा उन्होंने इस क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. आज तक न ही किसानों के खेतों में पटवन के लिए ट्यूबेल लगवाया और न ही बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था की गई.
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि मैंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 50 स्टेट ट्यूबेल और दो दर्जन से अधिक सड़क बनवाया. इसके साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के लिए हर संभव प्रयासरत रहा हूं.
क्या कहते हैं मतदाता
जिला के सिमरी प्रखंड के मतदाता राजकुमार यादव ने कहा कि मंत्री वोट लेकर मतदाताओं को भूल गए हैं. हमारे गांव के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया था. लेकिन अधिकांश मतदाता के चेहरे को मंत्री ने देखा भी नहीं है और न ही वह कभी हमारे गांव आए हैं.
गौरतलब है कि मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने कार्यकाल में इटाढ़ी गुमटी आरओबी, चौसा आरओबी, समेत दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया. लेकिन आज तक वह काम जमीन पर नहीं उतर पाया. इसे लेकर बक्सर की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.