बक्सर: कोरोना वायरस संकट से विश्व के कई देश जूझ रहे हैं. वहीं, 23 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संपूर्ण देश में लॉक डाउन की घोषणा का जिलेवासी समर्थन कर रहे हैं. लॉक डाउन की घोषणा के बाद से 72 घण्टे बीत जाने के बाद भी जिलेवासी घर से बाहर नहीं निकले हैं. इसी कारण से जिला प्रशासन ने बक्सर वासियों की समझदारी की खूब सराहना की.
'जिलेवासी हैं काफी समझदार'
लॉकडाउन के आदेश को पालन कराने सड़क पर उतरे मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील का बक्सर वासियों पर गहरा असर हुआ है. यही कारण है कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर आ रहे हैं. जिसका परिणाम है कि जिले में अब तक एक भी लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ी, लोग खुद ही काफी समझदार हैं.
मीडिया के माध्यम से करते हैं जागरूक
बता दें कि बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के माध्यम से लगातार कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि प्रशासनिक अधिकारियों की बातें बक्सर वासियों को समझ में आ गई है.