बक्सर: हावड़ा-दिल्ली रेलखंड के कुशालपुर हाल्ट के समीप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी. उसके साथ रहे दो अन्य युवकों ने बताया कि वे लोग बनारस से बेगूसराय जा रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ होने की वजह से गेट के पास खड़ा था. डुमरांव और वरुणा रेलवे स्टेशन के बीच कुशालपुर हाल्ट के पास वह ट्रेन से गिर गया.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: नहर में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत, घर में मचा कोहराम
"मृत यात्री की पहचान हो गई है. बेगूसराय जिले का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दी गयी. उसके बाद मृत युवक के परिजन पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया."- अखिलेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी, बक्सर जीआरपी
बनारस में ठेला चलाता थाः मृतक के साथियों ने बक्सर जीआरपी को हादसे की सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृत यात्री का नाम राजाराम यादव था. उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बतायी जा रही है. बेगूसराय का रहने वाला था. बनारस में ठेला चलाता था.
दो साथियों का साथ जा रहा था घरः अपने दो साथियो के साथ पण्डित दीनदयाल जंक्शन से सुपर फास्ट ट्रेन नॉर्थ ईस्ट में सवार होकर अपने गांव जा रहा था. कुशालपुर हॉल्ट के समीप वह ट्रेन से गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के घरवालों को हादसे की सूचना दी गयी. वे लोग आनन-फानन में बक्सर पहुंचे. रिश्तेदारों ने बताया कि राजाराम बनारस में ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. घर आ रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया.