बक्सर: सातवें चरण के चुनाव के लिए नेताओं के प्रचार-प्रसार जारी है. जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव जिले के निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव के चुनाव प्रचार में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा.
पप्पू यादव ने लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू परिवार को बताना चाहिए कि 2 साल तक 'तीर' उन्हें क्यों अच्छा लगा. अब वही तीर आतंकवाद का पर्याय क्यों बन गया है? उन्होंने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास के इस दौर में जहां लालू परिवार के घर से लेकर बाथरूम तक 187 एसी लगाये गये हैं. उसके बाद भी लालटेन की बात करना कहां तक सही है.
बक्सर उम्मीदवार पर साधा निशाना
जाप प्रमुख यहीं नहीं रुके. उन्होंने बक्सर से राजद उम्मीदवार जगदानंद सिंह पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू सरकार में सुपर सीएम की भूमिका निभा चुके जगदानंद सिंह ने अपने पूरी राजनीतिक जीवन में किसी भी नेता को उभरने नहीं दिया है.
राबड़ी देवी पर तंज
राबड़ी देवी द्वारा जनता के नाम लिखे गये पत्र को लेकर भी पप्पू यादव ने हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि जब अपने परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हो, तो अंतिम चरण के चुनाव से पहले इमोशनल पत्र लिखकर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है.