बक्सर: बिहार के बक्सर में दो पक्षों के बीच में मारपीट (Fight Between Two Sides in Buxar) में 2 माह के बच्चे की मौत (One Child Died in Buxar) हो गई. आज जबकि पूरी दुनिया में मदर्स डे के मौके पर मां और संतान के रिश्ते के प्रति पूरी निष्ठा के साथ संवेदना जताई जा रही है. वहीं, जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठि गांव में दो पड़ोसियों के मामूली विवाद में दो माह के मासूम की मौत उसके मां के सामने हो गई. घटना के बाद पूरा गांव मासूम के माँ और बाप के चित्कार से सिहर उठा. मामला, धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव का है. जहां दो पड़ोसियों के मामूली विवाद में ननिहाल आए दो माह के मासूम की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, मां सहित दो भाई-बहन गंभीर
आपसी विवाद में 2 माह के बच्चे की मौत: थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट तथा दो माह के मासूम बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए, लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चे के पिता रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी छठु बारी हैं. वहीं घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी संजय बारी तथा गुड्डू अंसारी पड़ोसी हैं. दोनों गन्ने का रस बेचने का काम करते हैं.
दो पड़ोसियों के झगड़े में बच्चे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गुड्डू अंसारी ने संजय बारी को फोन करके यह बताया कि जिस गाड़ी से घूम-घूम कर वह गन्ने का रस बेचते हैं वह कहीं पलट गई है. ऐसे में संजय उनके घर पर जाकर इस बात की सूचना दे दें और यह कह दे की उनके पुत्र दानिश अंसारी को मदद के लिए भेज दिया जाए. यह बात संजय बारी के परिजनों के द्वारा दानिश को बताई गई. काफी देर बाद भी दानिश जब अपने पिता गुड्डू की मदद करने नहीं पहुंचा तो गुड्डू ने दोबारा फोन किया.
नाराज युवक ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा: जिस पर संजय बारी की घर की महिलाओं ने एक बार फिर से गुड्डू अंसारी के घर जाकर यह बात कही और यह भी पूछा कि आखिर दानिश अब तक अपने पिता की मदद के लिए क्यों नहीं गया? इस पर दानिश ने कहा कि उसे पहले किसी ने यह जानकारी दी ही नहीं. इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी. बाद में इसी विवाद में दानिश संजय बारी के घर में घुस गया तथा संजय की पत्नी सुनीता देवी पुत्री गुड़िया कुमारी एवं मायके में आई संजय की बेटी गुंजा देवी के साथ मारपीट करने लगा. इस मारपीट में गुंजा देवी की गोद में से उनका दो माह का पुत्र गिर गया और उसकी मौत हो गई.
'उनकी शादी के चार वर्ष पूर्व गुंजा से हुई थी. शादी के बाद उनकी संतान नहीं हो रही थी. काफी मन्नतों के बाद यह बच्चा पैदा हुआ. जिसकी हत्या कर दी गई. निनिहाल में बच्चा आया था, उसको पड़ोसी ने मार डाला. शनिवार को वह अपनी पत्नी को मायके लेकर आए थे लेकिन, उन्हें क्या पता था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. मामले में उन्होंने दानिश अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.' - छठु बरी, मृतक बच्चे के पिता
ये भी पढ़ें- कैमूर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP