बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में साल 2001 में बने अभिभावक शेड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है. जहां उनकी ओर से शेड में एक खटाल खोल दिया गया है. जिससे अस्पताल पहुंच रहे लोग सहित मरीजों को इससे खासी परेशानी हो रही है.
मामले पर नहीं हुई है कार्रवाई
साल 2001 में तत्कालीन राज्यसभा सांसद नागेंद्र नाथ ओझा की ओर से सदर अस्पताल में आने वाले मरीज के अभिभावकों के लिए अभिभावक शेड बनवाया गया था, ताकि उनको असुविधा न हो. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण शेड में असामाजिक तत्वों ने खटाल खोल दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता गोपाल त्रिवेदी ने कहा कि अस्पताल में बने हेल्थ वैलनेस सेंटर पर विभाग की ओर से एक बार भी ध्यान नहीं दिया गया है. लोगों ने इसकी शिकायत विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे तक की है. लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
'असामाजिक तत्वों से शेड होगा मुक्त'
मामले को लेकर जब जिले की सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. ये मामला अब संज्ञान में आया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी और शेड को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराया जाएगा.