पटना/बक्सर: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 1,667 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 25 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, प्रदेश में अबतक कुल 14997 मरीज ठीक हुए हैं.
पटना के पालीगंज में मिले नए कोरोना मरीज
जिले के पालीगंज में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, पालीगंज में पिछले सप्ताह पटना की मेडिकल टीम ने 25 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल ले गया था. इन लोगों का शनिवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद पालीगंज में दो और दुल्हिन बाजार में एक युवक कोरोना पॉजेटिव पाए गए है. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने हरकत में आकर तीनों लोगों को जिनका रिपोर्ट पॉजेटिव आया है. उनको संस्थान की तरफ से सूचना दिया गया और सभी को बिहटा आईसोलेशन सेंटर में भर्ती होने का निर्देश दिया गया.
बक्सर में मिले नए कोरोना मरीज
जिले में कोरोना का कहर अब तांडव मचाने की स्थिति में पहुचने लगा है. कोरोना पॉजिटिव की जारी रिपोर्ट को देखने से तो यही लगता है कि बक्सर में कोविड-19 संक्रमण का महाविस्फोट होने लगा है. शनिवार को कोविड संक्रमण की जो रिपोर्ट आई है. इसमें 28 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 26 तो केवल शहर से संबंधित हैं. सरकारी कार्यालयों के अलावा अब इसका प्रभाव बैंक और दुकानों तक पहुंच गया है. चरित्रवन स्थित विशाल मेगा मार्ट तक में भी संक्रमण की पहुंच हो गई हैं. इसके साथ ही जिले के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 410 पहुंच गया है. वही ऐक्टिव केसों की संख्या 136 हो गई है.