बक्सर: कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जिले के कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां पिछले कई दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- पटना AIIMS और IGIMS में डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बेड रिजर्व रखने और मानदेय बढ़ाने की मांग
बक्सर प्रखंड में 7 मामले
जिले में चक्की, चौसा और केसठ ऐसे प्रखंड हैं, जहां पिछले 19 मई से एक भी पॉजिटिव केस दर्ज नहीं हुई है. अगर प्रखंड वार कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखा जाए तो, 22 मई को जहां बक्सर प्रखंड में 7 मामले आये. वहीं 23 मई को केवल 4 मामले देखने को मिले. इटाढ़ी में 22 मई को 16 मामले सामने आए. वहीं 23 मई को केवल दो ही मामले सामने आये. सिमरी में 22 मई को 5 मामले सामने आए तो, 23 मई को केवल 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला.
एक्टिव केस की संख्या 361
21 मई को बक्सर जिले में कुल 26 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसी दिन कुल 89 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए. अभी वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 361 है. कोरोना वायरस से 21 मई को शून्य लोगों के मृत होने की सूचना है. जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 120 लोगों के मृत होने की सूचना है. जिले में अब तक 674588 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई है. जिनमें से कुल 8122 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं