बक्सर: नवानगर थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस से गायब सातवीं क्लास का छात्र प्रभाकर राज का 48 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना दिया और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेव ओपी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से गायब छात्र प्रभाकर राज के बारे में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है. परिजन स्कूल की गेट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद देर रात तक नवानगर थाना प्रभारी जुनेद आलम और पत्रकारों के समझाने के बाद परिजन अपने घर लौटे.
धरने पर बैठे अभिभावक
धरने पर बैठे परिजनों ने बताया कि 4 अक्टूबर को जब स्कूल की छुट्टी हो रही थी तो हम अपने बच्चे को लेने के लिए स्कूल पहुंचे. लेकिन हमारा बच्चा वहां नहीं था. इसके बाद जब स्कूल प्रशासन से पूछताछ की गई तो वो टालमटोल करते रहे. अभिभावकों ने बताया कि सहयोग करने की बजाय उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और मीडिया में ये बात नहीं कहने की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना
वाइस प्रिंसिपल ने स्वीकारी भूल
मामले पर जब जवाहर नवोदय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल अजय कुमार आजाद से मीडियाकर्मी ने सवाल पूछा को उन्होंने माना कि मानवीय भूल के कारण बच्चा गायब हुआ है. छुट्टी के दौरान जब सारे बच्चे निकल रहे थे, उसी भीड़ में बच्चा के बाहर निकल जाने का अंदेशा है. वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि जो भी छात्र प्रभाकर राज के परिजनों को धमका रहे हैं उन्हें चिन्हित कर अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी.