ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: बक्सर में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का चलेगा अभियान, नेताओं के साथ डीएम ने की बैठक - Bihar News

बिहार के बक्सर में लोकसभा चुनाव की तैयारी (Preparation for Lok Sabha elections in Buxar) शुरू हो गई है. डीएम ने जिले के राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की है. बैठक में फैसला लिया गया कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 12:00 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभागार में राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव को लेकर चर्चा की. बक्सर डीएम अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 85 हजार 717 है. इसमे 10 ट्रांसजेंडर है. नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए दो महीने तक महाभियान चलाकर युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ ही सेक्स अनुपात को भी अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः CM Nitish का बड़ा फैसला, इस जिले को छोड़ 37 जिलों में जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन

"जिले में विविपैट व ईवीएम मशीनों की संख्या औसत से अधिक है. जिला प्रशासन पूरी तरह से केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर ली है. सभी राजनीतिक पार्टियों से बूथ एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की अपील की गई है." - अंशुल कुमार, डीएम

एक हजार पुरुष पर 900 महिला मतदाताः सरकारी आंकड़ा के अनुसार वर्तमान में निर्वाचन सूची में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 900 है. जबकि जनगणना में यह संख्या 922 है. जिले के 199 ब्रह्मपर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 80 हजार 754 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 60 हजार 569 व ट्रांसजेंडर की संख्या एक है.

बक्सर विधानसभा वोटरः बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदातओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 365 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 471 है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 5 है. डुमराव विस में 1 लाख 69 हजार 216 पुरुष, 1 लाख 52 हजार 259 महिला और 4 ट्रांसजेंडर, राजपुर (sc) विधानसभा में 1 लाख 73 हजार 215 पुरुष, 1 लाख 57 हजार 858 महिला है.

राजपुर सबसे ज्यादा महिला मतदाताः जिले में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 900 है. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 888.33, बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 902.89 है, जबकि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 899.79 है. राजपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक एक हजारे पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 911.34 है.

मतदान केंद्रों की संख्याः ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 346, बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 295, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 335 जबकि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 347 है. 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया जाएगा.

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभागार में राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव को लेकर चर्चा की. बक्सर डीएम अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 85 हजार 717 है. इसमे 10 ट्रांसजेंडर है. नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए दो महीने तक महाभियान चलाकर युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ ही सेक्स अनुपात को भी अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः CM Nitish का बड़ा फैसला, इस जिले को छोड़ 37 जिलों में जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन

"जिले में विविपैट व ईवीएम मशीनों की संख्या औसत से अधिक है. जिला प्रशासन पूरी तरह से केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर ली है. सभी राजनीतिक पार्टियों से बूथ एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की अपील की गई है." - अंशुल कुमार, डीएम

एक हजार पुरुष पर 900 महिला मतदाताः सरकारी आंकड़ा के अनुसार वर्तमान में निर्वाचन सूची में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 900 है. जबकि जनगणना में यह संख्या 922 है. जिले के 199 ब्रह्मपर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 80 हजार 754 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 60 हजार 569 व ट्रांसजेंडर की संख्या एक है.

बक्सर विधानसभा वोटरः बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदातओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 365 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 471 है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 5 है. डुमराव विस में 1 लाख 69 हजार 216 पुरुष, 1 लाख 52 हजार 259 महिला और 4 ट्रांसजेंडर, राजपुर (sc) विधानसभा में 1 लाख 73 हजार 215 पुरुष, 1 लाख 57 हजार 858 महिला है.

राजपुर सबसे ज्यादा महिला मतदाताः जिले में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 900 है. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 888.33, बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 902.89 है, जबकि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 899.79 है. राजपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक एक हजारे पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 911.34 है.

मतदान केंद्रों की संख्याः ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 346, बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 295, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 335 जबकि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 347 है. 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.