ETV Bharat / state

बक्सर में थाने के मुंशी की हार्ट अटैक से मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप - बक्सर में थाने के मुंशी की हार्ट अटैक से मौत

बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना में तैनात मुंशी की हार्ट अटैक से मौत (Munshi died of heart attack In Buxar) हो गई. इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौर गई. सूचना मिलने के बाद एसपी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मुंशी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंशी नवल किशोर यादव की हार्ट अटैक से मौत
मुंशी नवल किशोर यादव की हार्ट अटैक से मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:05 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात मुंशी नवल किशोर यादव की हार्ट अटैक से मौत (Munshi Naval Kishore Yadav died of heart attack) हो गई. बुधवार की देर शाम ड्यूटी के दौरान मुंशी थाना परिसर में खड़े होकर सहकर्मियों से बात करते-करते अचानक लड़खड़ाने लगे. इस दौरान अन्य सहकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें जमीन पर गिरने से बचाया, लेकिन वह तबतक अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ं- गोपालगंज नगर थाना परिसर के बाथरूम में मिला ASI का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

थाने में तैनात मुंशी की हार्ट अटैक मौत: थाना के मुंशी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियो के साथ परिजनों को भी दी गई. मुंशी मूल रूप से सहरसा जिले के निवासी थे और वर्तमान में वो बक्सल जिले के मुफस्सिल थाने में कार्यरत थे. मुंशी के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, उसके बाद घर में कोहराम मच गया.

"पुलिसकर्मी शाम के वक्त अचानक घबराहट महसूस करने लगे. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सार्जेंट मेजर उमेश चंद्र समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. उनके पहुंचने के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव उनके हवाले कर दिया जाएगा."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

"कोरोना काल के बाद से ही पूरे देश में हृदयाघात से मरने वाले लोगो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. खासकर 20 से 50 साल के अंदर के उम्र वालों में देखा जा रहा है कि पूजा करने के दौरान, ट्रेन में बैठे-बैठे, या परिजनों के बीच बैठकर बातचीत करने के दौरान अचानक अचेत होकर गिर जा रहे हैं, लेकिन सरकार इसे गम्भीरता से नहीं ले रही है. यह कोरोना का ही साइड इफेक्ट है, लेकिन लोग समझते है कि कोरोना चला गया."- डॉ राजीव झा, डायरेक्टर, विस्वामित्र हॉस्पिटल

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात मुंशी नवल किशोर यादव की हार्ट अटैक से मौत (Munshi Naval Kishore Yadav died of heart attack) हो गई. बुधवार की देर शाम ड्यूटी के दौरान मुंशी थाना परिसर में खड़े होकर सहकर्मियों से बात करते-करते अचानक लड़खड़ाने लगे. इस दौरान अन्य सहकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें जमीन पर गिरने से बचाया, लेकिन वह तबतक अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ं- गोपालगंज नगर थाना परिसर के बाथरूम में मिला ASI का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

थाने में तैनात मुंशी की हार्ट अटैक मौत: थाना के मुंशी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियो के साथ परिजनों को भी दी गई. मुंशी मूल रूप से सहरसा जिले के निवासी थे और वर्तमान में वो बक्सल जिले के मुफस्सिल थाने में कार्यरत थे. मुंशी के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, उसके बाद घर में कोहराम मच गया.

"पुलिसकर्मी शाम के वक्त अचानक घबराहट महसूस करने लगे. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सार्जेंट मेजर उमेश चंद्र समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. उनके पहुंचने के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव उनके हवाले कर दिया जाएगा."- अमित कुमार, थानाध्यक्ष

"कोरोना काल के बाद से ही पूरे देश में हृदयाघात से मरने वाले लोगो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. खासकर 20 से 50 साल के अंदर के उम्र वालों में देखा जा रहा है कि पूजा करने के दौरान, ट्रेन में बैठे-बैठे, या परिजनों के बीच बैठकर बातचीत करने के दौरान अचानक अचेत होकर गिर जा रहे हैं, लेकिन सरकार इसे गम्भीरता से नहीं ले रही है. यह कोरोना का ही साइड इफेक्ट है, लेकिन लोग समझते है कि कोरोना चला गया."- डॉ राजीव झा, डायरेक्टर, विस्वामित्र हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.