बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है. बीजेपी, जदयू के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं को लुभाने के लिए 100 डिजिटल रैली करेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद एक्टिव हुए नेता
कांग्रेस की डिजिटल रैली का जिक्र करते हुए सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि हम लोग बक्सरवासियों को गोलबंद कर रैली को सफल बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है और बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है.
उच्चतम न्यायालय के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद विपक्षी पार्टी के नेताओ में भी चुनावी हलचल तेज हो गई है. यही कारण है कि राजद और कांग्रेस भी अब डिजिटल माध्यम से जनता से संपर्क बनाने में जुट गए हैं.
कांग्रेस की 100 डिजिटल रैली करने की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में 100 डिजिटल रैली करने की घोषणा की है. इसे लेकर बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. सदर कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह सरकार जनता को विपदा में छोड़कर क्वारंटाइन हो गई थी, उसे जनता भूल नहीं पाई है और बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं.
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष सरकार की नाकामियों को उजागर करके मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगा हुआ है.