ETV Bharat / state

'बेटे को वापस ला दो सरकार... अब इस उम्र में घर का बोझ नहीं उठता' - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

देवन्ति देवी ने बताया कि दिन रात मेहनत कर जो पैसे की व्यवस्था हो रही है उसे बेटे के पास भेज रही हूं. लेकिन अब इस उम्र में घर का बोझ मुझसे नहीं उठ पा रहा है. किसी जगह से अब तक मदद भी नहीं मिली है.

buxar
buxar
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:52 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:45 PM IST

बक्सरः 'लइका हमर परदेश में फंसल बाड़न, हमार बच्चा के कइसहुं वापस ले आइ सरकार...' ये दर्द भरी गुहार एक मां की है. जो अपने बेटे के वापस आने की आस में पलकें बिछाए बैठी है. लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे लोगों के परिजन काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में बक्सर की देवन्ति देवी बेंगलुरू में फंसे अपने बेटे चंदन को वापस लाने की गुहार सरकार से लगा रही है.

buxar
गाय को चारा खिलाती देवन्ति देवी

खाने पीने तक पर आफत
जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव की रहने वाली देवन्ति देवी का पुत्र चंदन घर का कर्ज उतारने और बहन की शादी के लिए पैसा कमाने के लिए दो महीने पहले बेंगलुरू गया था. लेकिन कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया, जिससे उसके खाने-पीने तक पर आफत आ गई.

buxar
चंदन का परिवार

रो-रोकर मदद मांग रही मां
प्रदेश में फंसे बेटे की सहायता के लिए चंदन की मां दिन रात मेहनत कर अपने बेटे को खाने-पीने के लिए पैसे भेज रही है. देवन्ति देवी जिला प्रशासन से लेकर सरकार से अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए रो-रोकर मदद मांग रही है.

buxar
चंदन की मां

सरकार से मदद की आस
देवन्ति देवी ने बताया कि दिन रात मेहनत कर जो पैसे की व्यवस्था हो रही है उसे बेटे के पास भेज रही हूं. लेकिन अब इस उम्र में घर का बोझ मुझसे नहीं उठ पा रहा है. किसी जगह से अब तक मदद भी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि बेटे बिना घर में काफी दिक्कत हो रही है. सरकार से ही अब मदद की आस है. जिससे उनका बेटा जल्द से जल्द घर वापस आ जाए.

देखें रिपोर्ट

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बता दें कि लॉकडॉउन की वजह से कई प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेश में फंसे हुए हैं. सरकार ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है, जिससे लगातार मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं, लेकिन अब भी कई मजदूर बाहर फंसे हुए हैं.

बक्सरः 'लइका हमर परदेश में फंसल बाड़न, हमार बच्चा के कइसहुं वापस ले आइ सरकार...' ये दर्द भरी गुहार एक मां की है. जो अपने बेटे के वापस आने की आस में पलकें बिछाए बैठी है. लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे लोगों के परिजन काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में बक्सर की देवन्ति देवी बेंगलुरू में फंसे अपने बेटे चंदन को वापस लाने की गुहार सरकार से लगा रही है.

buxar
गाय को चारा खिलाती देवन्ति देवी

खाने पीने तक पर आफत
जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव की रहने वाली देवन्ति देवी का पुत्र चंदन घर का कर्ज उतारने और बहन की शादी के लिए पैसा कमाने के लिए दो महीने पहले बेंगलुरू गया था. लेकिन कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया, जिससे उसके खाने-पीने तक पर आफत आ गई.

buxar
चंदन का परिवार

रो-रोकर मदद मांग रही मां
प्रदेश में फंसे बेटे की सहायता के लिए चंदन की मां दिन रात मेहनत कर अपने बेटे को खाने-पीने के लिए पैसे भेज रही है. देवन्ति देवी जिला प्रशासन से लेकर सरकार से अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए रो-रोकर मदद मांग रही है.

buxar
चंदन की मां

सरकार से मदद की आस
देवन्ति देवी ने बताया कि दिन रात मेहनत कर जो पैसे की व्यवस्था हो रही है उसे बेटे के पास भेज रही हूं. लेकिन अब इस उम्र में घर का बोझ मुझसे नहीं उठ पा रहा है. किसी जगह से अब तक मदद भी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि बेटे बिना घर में काफी दिक्कत हो रही है. सरकार से ही अब मदद की आस है. जिससे उनका बेटा जल्द से जल्द घर वापस आ जाए.

देखें रिपोर्ट

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बता दें कि लॉकडॉउन की वजह से कई प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेश में फंसे हुए हैं. सरकार ने मजदूरों को वापस बुलाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है, जिससे लगातार मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं, लेकिन अब भी कई मजदूर बाहर फंसे हुए हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.