बक्सरः जिले में 13 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही 2 नाबालिग युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना बगेन गोला थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी की तलाश जारी है.
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोरी की उम्र तकरीबन 13 वर्ष है. उसके साथ गांव के ही दो युवकों पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है घटना बीते बुधवार की देर शाम तकरीबन 9 बजे की है. जब वह घर से बाहर निकल कर बधार में शौच के लिए जा रही थी. उसी वक्त दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और पास के सरकारी विद्यालय परिसर में लेकर चले गए. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले और किशोरी को धमकाते हुए चेतावनी दी. अगर वह इस बात को किसी से कहेगी तो अंजाम बुरा होगा. बाद में किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
एक आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार लोक-लाज के भय से परिजन पहले तो मामले को थाने में दर्ज कराने से कतराते रहे. लेकिन बाद में उन्होंने घटना को लेकर बगेन थाने में आवेदन दिया. जहां से उन्हें महिला थाना भेज दिया गया. महिला थानाध्यक्ष सुशीला ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.