ETV Bharat / state

मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये NRI डॉक्टर्स से की बात, डॉक्टरों ने साझा किए अनुभव - corona in bihar

अप्रवासी डॉक्टरों ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्परता की प्रशंसा की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लदंन से डॉक्टर राजे नारायण, ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टर गिरीश द्विवेदी, अमेरिका से डॉक्टर सोनल सिंह और डॉक्टर अंशुमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से कोरोना को लेकर चर्चा की.

minister ashwini choubey talk to nri doctors through video conferencing
अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:54 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अप्रवासी भारतीय डॉक्टरों से बातचीत की. मंत्री ने डॉक्टरों का अनुभव जाना. इनमें ज्यादातर डॉक्टर बिहार मूल के थे. डॉक्टरों ने बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत में जो कदम उठाए हैं, उससे कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मदद मिल रही है.

डॉक्टरों ने कहा कि पूरे विश्व में इसकी तारीफ हो रही है. डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी सराहना की है. सभी ने मौजूदा समय में अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने पर जोर दिया है. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि इसके प्रति जागरूक करते रहने की आवश्यकता है.

minister ashwini choubey talk to nri doctors through video conferencing
डॉक्टरों से बात करते मंत्री

सभी ने की भारत सरकार की सराहना
बता दें कि अप्रवासी डॉक्टरों ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्परता की प्रशंसा की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लदंन से डॉक्टर राजे नारायण, ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टर गिरीश द्विवेदी, अमेरिका से डॉक्टर सोनल सिंह और डॉक्टर अंशुमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से कोरोना को लेकर चर्चा की. सभी ने जोर दिया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है.

डॉक्टरों ने साझा किये अनुभव
डॉक्टरों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से कैसे पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. सभी डॉक्टर्स ने कहा कि भारत सरकार की हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं. बता दें कि कोरोना से जंग में केंद्र सरकार के सभी विभाग तत्पर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय इसमें सबसे अहम भूमिका निभा रहा है.

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अप्रवासी भारतीय डॉक्टरों से बातचीत की. मंत्री ने डॉक्टरों का अनुभव जाना. इनमें ज्यादातर डॉक्टर बिहार मूल के थे. डॉक्टरों ने बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत में जो कदम उठाए हैं, उससे कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मदद मिल रही है.

डॉक्टरों ने कहा कि पूरे विश्व में इसकी तारीफ हो रही है. डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी सराहना की है. सभी ने मौजूदा समय में अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने पर जोर दिया है. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि इसके प्रति जागरूक करते रहने की आवश्यकता है.

minister ashwini choubey talk to nri doctors through video conferencing
डॉक्टरों से बात करते मंत्री

सभी ने की भारत सरकार की सराहना
बता दें कि अप्रवासी डॉक्टरों ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्परता की प्रशंसा की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लदंन से डॉक्टर राजे नारायण, ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टर गिरीश द्विवेदी, अमेरिका से डॉक्टर सोनल सिंह और डॉक्टर अंशुमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से कोरोना को लेकर चर्चा की. सभी ने जोर दिया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है.

डॉक्टरों ने साझा किये अनुभव
डॉक्टरों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से कैसे पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. सभी डॉक्टर्स ने कहा कि भारत सरकार की हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं. बता दें कि कोरोना से जंग में केंद्र सरकार के सभी विभाग तत्पर हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय इसमें सबसे अहम भूमिका निभा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.