नई दिल्ली/बक्सर: बिहार में कोरोना और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. प्रदेश की स्थिति भयावह होते जा रही है. बिहार के मौजूदा हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे पैनी नजर बनाए हुए हैं. हर संभव सहायता अपने तरफ से करने में वह लगे हुए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक
दिल्ली से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक की. बैठक एक घंटे तक चली. उन्होंने वीसी के माध्यम से बक्सर, कैमूर और रोहतास के डीएम, एसपी और सिविल सर्जन से कोविड-19 एवं संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर बातचीत की. अभी तक के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. आगे की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की है.
'केंद्र सरकार बिहार सरकार की कर रही सहायता'
इस दौरान अश्विनी चौबे ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं. अधिक संख्या में कोरोना की टेस्टिंग हो इसपर ध्यान देने को कहा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी किसी तरह की कोई कमी न रह जाए. उन्होंने कंटेंनमेंट जोन और आइसोलेशन वार्ड की भी जानकारी प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर संभव सहायता कर रही है.
लाखों लोग प्रभावित
बता दें बिहार में अब तक कोरोना से 33,600 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है. गुरुवार को 1,820 नए मामला सामने आए हैं. बाढ़ के कारण भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. उत्तर बिहार के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण हर तरफ तबाही का मंजर है. बागमती, गंडक, गंगा व कोसी नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट जाने के कारण गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. इससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.