बक्सर: राज्य भर में कोरोना का प्रकोप जारी है. इस बीच जिले का राजपुर प्रखंड दूसरा हॉट स्पॉट बन गया है. दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी श्रमिकों में 15 से 20 प्रतिशत श्रमिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इनमें ज्यादातर वे लोग हैं जो पैदल और निजी वाहनों से जिले में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि ट्रेन से आने वाले प्रवासियों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं.
आने-जाने वाले लोगों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, तेलांगना, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, महाराष्ट्र, पुणे, फरीदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, बेंगलुरु, गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर के आसपास से आने वाले लोगों को हर हाल में 14 दिनों तक प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. इन शहरों को छोड़कर बाकी जगह से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
वहीं, जिन प्रवासियों को प्रखंड में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, उन्हें सेफ्टी किट दी जाएगी. लेकिन, जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा उन्हें 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जिनका बिहार के बैंक में अकाउंट नहीं होगा, वैसे सभी लोगों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाता खोलवार उनके अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिले की वर्तमान स्थिति का जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि राजपुर प्रखंड में तेलंगाना से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसमें से 35 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिले में अब तक कुल 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 56 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 43 लोगों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में किया जा रहा है.