बक्सर: विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई संदेश देने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों ने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर हर दिन श्रमदान कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. प्रवासी कामगारों ने राजपुर प्रखंड के तियरा उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर को हरा भरा किया. विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को इस क्षेत्र के 82 क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर ठहराया गया है. इन सभी केन्द्रों पर अब तक 5000 से अधिक प्रवासियों को ठहराया गया है.
जिलाधिकारी से प्रेरित हुए प्रवासी
जिलाधिकारी अमन समीर ने अपील की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिसका जो अनुभव हो उसको ध्यान में रखकर योगाभ्यास के साथ मनोरंजक कार्य, चलचित्र प्रदर्शन कराया जाए. जिसके बाद एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय के आग्रह पर बीडीओ अरूण सिंह, एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार राय की देखरेख में प्रवासियों के द्वारा पहले से लगी बागवानी की साफ सफाई की गयी.
स्कूल की सड़का होगा चौड़ीकरण
वहीं, इस उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि एसडीएम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले गाइडलाइंस के बाद पहले से स्कूल में लगे पार्क की साफ सफाई प्रवासी श्रमिकों ने की. साथ ही जिला वासियों को पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया. इसे देखकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने यह घोषणा की है कि जल जीवन हरियाली के तहत इस स्कूल से जुड़ी सड़क का पक्कीकरण कराने के साथ ही इसके दोनो तरफ पौधे लगाए जाएंगे.