बक्सर: बिहार के बक्सर में गंगा पुल के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही 45 से ज्यादा अवैध बालू लदे ट्रकों को जब्त (More Than 45 Truck Seized In Buxar) किया गया है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से ट्रांसपोटर्स में हड़कंप मचा हुआ है. इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ट्रक चालकों में भी अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. कई ट्रक चालक इस कार्रवाई के बाद फरार हो गये हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को ही बक्सर गंगा नदी पुल पर परिचालन प्रारंभ कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Patna News: बालू के अवैध धंधे पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 131 FIR..144 गिरफ्तार, अब तक 15.30 करोड़ की वसूली
गंगा नदी पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू: जानकारी के मुताबिक साल 2014 के बाद से बक्सर के रास्ते भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था. हालांकि गुरुवार से उस पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद ट्रक चालकों ने अवैध बालू का उठाव करने के बाद यूपी की ओर लेकर जाने लगे. इसके लिए काफी लंबी कतार भी लग गई. जानकारी यह भी मिली है कि बिहार से लाल बालू लादकर ट्रक चालक बक्सर के गंगा पुल से यूपी के विभिन्न जिलों में कारोबार के लिए जा रहे थे. तभी इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी, उसी समय एसडीएम ने गंगा पुल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. एसडीएम ने वहां से 45 से ज्यादा बालू लदे ट्रक को जब्त किया है.
"सभी गाड़ियों का चालान बक्सर तक ही मिला है. ये सभी गाड़ी उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. कई गाड़ियां तो ओवरलोडेड माल भी लेकर जा रही थी. हम अभी सभी गाड़ियों को जब्त कर लिए हैं. सभी गाड़ियों पर एफआईआर किया जाएगा": श्रेयांश तिवारी सीनियर डिप्टी कलेक्टर
ट्रक ऑनर भी मौके पर पहुंचे: जिला प्रशासन की इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई ट्रांसपोर्टर्स भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन से कई बार ट्रक को छुड़ाने की मिन्नतें की लेकिन एसडीएम श्रेयांश तिवारी ने किसी की भी नहीं सुनी. उन्होंने सभी ट्रक को सीज करने के बाद बाजार समिति कैंपस में लगा दिया.