बक्सर: जिले में अपराधियों ( Buxar Crime News) के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. किसी से कहीं भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला कहीं और का नहीं बल्कि डुमरांव अनुमंडल में बीएमपी परिसर के पास का है. मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल ( Buxar Viral Video) हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फोटो शूट कर रहे कुछ युवकों से हथियार क बल पर अपराधियों ने कैमरा और मोबाइट लूट ( Loot From Youth In Buxar ) लिए.
पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
बक्सर में युवक से हथियार के बल पर लूटपाट : फोटो शूट कर रहे युवकों से बाइक सवार अपराधियों ने कैमरा और मोबाइल लूट लिए. इसके बाद पीड़ितों ने हल्ला मचाना शुरू किया. चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर बीएमपी के जवान पहुंच गए और खदेड़कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
BMP जवानों ने 4 को पकड़ा: फोटो शूट कर रहे युवकों से दिन दहाड़े कट्टा के बल पर लूट की इस घटना को बीएमपी कैंपस के पास अंजाम देने से सनसनी फैल गई है. तीन बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे लेकिन तभी बीएमपी के जवानों ने खदेड़ कर 4 को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया.
क्या है वीडियो की सच्चाई?: वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चलहरी गांव के रहने वाले संतोष चौबे के भतीजे विनीत कुमार चौबे को डुमरांव अनुमंडल के अरियाव गांव के रहने वाले उसके दोस्तों ने कैमरा लेकर फोटो शूट करने के लिए बीएमपी के पास बुलाया था. फोटो शूट करने के दौरान ही तीन बाइक पर सवार 6 लड़के मोबाइल और कैमरा छीनने लगे. जब पीड़ित युवक ने विरोध किया, तो एक आरोपी हाथो में कट्टा लेकर सटा दिया, हल्ला होता देख बीएमपी के जवानों ने खदेड़कर सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
थाने के मुंशी पर परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप: पीड़ित युवक के परिजनों ने ईटीवी की टीम को बताया कि थाने के मुंशी अजय कुमार कैमरा वापस करने और पीड़ित युवक को थाने से छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं. जब हमलोगों ने अपनी गरीबी का हवाला दिया तो 40 हजार देने के बाद ही पीड़ित युवक को थाने से छोड़ने की बात कही जा रही है.
"लड़के को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की जा रही है. गरीबी का हवाला देने पर 10 हजार रुपये कम किया गया है लेकिन 40 हजार की मांग की जा रही है. थाने का मुंशी पैसा मांग रहा है. ड्राइवरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. इतना पैसा कहा से दूंगा. अभी तक मेरे भतीजे को थाने में बन्दकर रखा गया है."- संतोष चौबे, विनीत कुमार चौबे के चाचा
पुलिस मान रही दोस्तों के बीच विवाद: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब हमारी टीम ने डुमरांव एसडीपीओ राज से बात की तो उन्होंने बताया कि दोस्तों के बीच आपसी विवाद है. जिस युवक के हाथ में कट्टा दिखाई दे रहा है, पुलिस उसे जेल भेज रही है. वहीं थाने के पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित युवक के परिजनों से 50 हजार रुपये मांगे जाने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पीड़ित युवक मुझसे इस तरह की शिकायत करता है तो दोषी पुलिसकर्मी पर करवाई करूंगा.
"दोस्तों के बीच का यह विवाद है. जिस युवक के पास हथियार था उसे जेल भेजा जाएगा. परिजनों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."- राज, डुमरांव एसडीपीओ
पहले भी आ चुका है मामला: डुमरांव अनुमंडल के पुलिसकर्मियों के द्वारा पैसा मांगने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले सिमरी थाना में सेटिंग गेटिंग करने के लिए बतौर मुंशी के पद पर एक स्थानीय व्यक्ति को पुलिसकर्मियो ने रखा था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद करवाई के नाम पर केवल कोरम पूरा कर मामले की लीपापोती कर दी गई.