बक्सर: राज्य सरकार की ओर से शौचालय निर्माण कराने वाले प्रत्येक परिवार को लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. इस घोषणा के बाद जिला में 1 लाख 65 हजार 350 परिवारों ने युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया. अब प्रोत्साहन राशि में घोटाले की बात सामने आ रही है.
'लाभार्थियों को नोटिस'
आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिली भगत से एक ही शौचालय के लिए तीन बार राशि का भुगतान कर दिया गया. जबकि अभी भी लाखों लोग भुगतान के लिए वर्षों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पाया. जब मामले की छानबीन पर एक ही परिवार में तीन बार राशि भुगतान करने का मामला सामने आया. आनन फानन में विभाग ने वैसे लाभार्थियों को नोटिस भेजकर पैसों की रिकवरी का काम शुरू किया है.
-
गोपालगंज: डॉक्टर्स की मनमानी से मरीज परेशान, आये दिन चैम्बर से रहते हैं गायब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Gnc0B2V5d4
">गोपालगंज: डॉक्टर्स की मनमानी से मरीज परेशान, आये दिन चैम्बर से रहते हैं गायब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019
https://t.co/Gnc0B2V5d4गोपालगंज: डॉक्टर्स की मनमानी से मरीज परेशान, आये दिन चैम्बर से रहते हैं गायब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019
https://t.co/Gnc0B2V5d4
गड़बड़ी के हैरान कर देने वाले आंकड़ें
जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ 13 लोग ही इस लिस्ट में शामिल थे. लेकिन, पंचायत स्तर पर हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए. जगदीशपुर पंचायत के मुखिया अनिल यादव ने बताया कि पंचायत में अब तक 30 लोग ऐसे पाए गए हैं, जो एक ही शौचालय पर एक से अधिक बार राशि ले चुके है. इनमें से 25 लोगों से राशि रिकवर कर ली गयी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब तक लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत 1 लाख 65 हजार 350 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसमें से 60 हजार लोगों को प्रोत्साहन राशि दे दी गई हैं. जिलेभर में 13 ऐसे लोग हैं, जिनको विभागीय गलती के कारण तीन बार राशि दे दी गई है. जिनसे रिकवरी कर ली गयी है.