ETV Bharat / state

बक्सर में लॉकडाउन बना मजाक, जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां - Social distance violation

बक्सर में कोरोना बेकाबू हो चुका है. आम लोग से लेकर सरकारी अधिकारी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.

Yyy
Ty
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 1:48 PM IST

बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन 1 से 3 दर्जन नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 जुलाई से ही बक्सर में लॉकडाउन लगाया गया. बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से पूरे बिहार में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद भी बक्सर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है.

अनलॉक की घोषणा के बाद लापरवाही

1 जून से अनलॉक घोषित होने के साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अलावे आम लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई, जिसके कारण यह महामारी जंगल की आग की तरह जिलाधिकारी के कार्यलय से लेकर एडीएम, एसपी, डीएसपी समेत कई सरकारी विभागों में दस्तक दे दिया और दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया.

10 जुलाई को लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखकर जिलाधिकारी ने 10 जुलाई को लॉकडाउन की घोषणा की. इसके बाद भी स्थानीय दुकानदार, वाहन चालक एवं स्थानीय लोग जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिला के कोरोना योद्धाओं के दरवाजे पर इस संक्रमण ने ऐसा दस्तक दिया कि उनके फौलादी हौसले भी अब पस्त हो गये हैं और सड़कों पर न के बराबर दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन की गैर मौजूदगी में बाजार और दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है.

जिले की स्थिति

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 459 पहुंच गई है, जिसमें से 281 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. अब भी 178 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन 1 से 3 दर्जन नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 जुलाई से ही बक्सर में लॉकडाउन लगाया गया. बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से पूरे बिहार में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद भी बक्सर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है.

अनलॉक की घोषणा के बाद लापरवाही

1 जून से अनलॉक घोषित होने के साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अलावे आम लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई, जिसके कारण यह महामारी जंगल की आग की तरह जिलाधिकारी के कार्यलय से लेकर एडीएम, एसपी, डीएसपी समेत कई सरकारी विभागों में दस्तक दे दिया और दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया.

10 जुलाई को लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखकर जिलाधिकारी ने 10 जुलाई को लॉकडाउन की घोषणा की. इसके बाद भी स्थानीय दुकानदार, वाहन चालक एवं स्थानीय लोग जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिला के कोरोना योद्धाओं के दरवाजे पर इस संक्रमण ने ऐसा दस्तक दिया कि उनके फौलादी हौसले भी अब पस्त हो गये हैं और सड़कों पर न के बराबर दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन की गैर मौजूदगी में बाजार और दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है.

जिले की स्थिति

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 459 पहुंच गई है, जिसमें से 281 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. अब भी 178 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.