ETV Bharat / state

अब वो युवराज नहीं सुपर सीएम हो गए हैं, विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तंज

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने चुनौती देते हुए कहा कि लोकप्रियता का अहंकार पालने वाले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो सरकार भंग कराके बिहार विधानसभा का चुनाव करवाएं, गोपालगंज की तरह औकात दिख जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:30 PM IST

बक्सरः एक दिवसीय दौरे पर सनातन सांस्कृतिक समागम (Sanatan Sanskriti Samagam) में भाग लेने बिहार के बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha on Tejashwi Yadav) महागठबंधन के नेताओं पर जमकर बरसे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि अब वो युवराज नहीं रहे बल्कि सुपर सीएम हो गए हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि लोकप्रियता का अहंकार पालने वाले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो सरकार भंग कराके बिहार विधानसभा का चुनाव करवाएं, गोपालगंज की तरह औकात दिख जाएगी.


ये भी पढ़ेंः आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन, उनसे ही जानिये कैसा रहा क्रिकेटर से परिपक्व नेता बनने तक का सफर

बिहार सरकार पर साधा निशानाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश धृतराष्ट्र हैं, तेजस्वी सुपर सीएम. तेजस्वी के सीएम बनने का सपना कभी नहीं पूरा हो सकता है. चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है, जनता का जनादेश नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर महागठबंधन चुनाव में आये. गोपालगंज की तरह जनता उन्हें नाकार देगी.

"किसी भी सूरत में तेजस्वी कभी भी सीएम नहीं बन सकते. जनता उनके सपने को साकार नहीं होने देगी. बिहार में जो वर्तमान सात दलों की सरकार चल रही है. यह सरकार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने चोर दरवाजे से बनाया है. उप चुनाव में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद ने जिसे प्रत्याशी बनाया था वह शराब का सबसे बड़ा सप्लायर है. गोवा में उसकी शराब की दो फैक्ट्री भी है. ऐसे में शराबबंदी का सपना कैसे साकार होगा"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बिहार में अपराधी बेलगाम हैंः वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम होकर हत्या ,अपहरण, लूट की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे है और सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है. शराब कारोबारी की संपत्ति जब्त करने की बात करते हैं, राजद ने जिसे प्रत्याशी बनाया था वह शराब का सबसे बड़ा सप्लायर है. क्यों नहीं ऐसे माफियाओं पर लगाम लगाते हैं. जनता नीतीश कुमार को अच्छी तरह से जान चुकी है. अपनी कुर्सी को बचाये रखने के लिए, नीतीश कुमार राजद के समक्ष पूरी तरह से घुटने टेक चुके हैं.

सियासी बिसात बिछाने के कयासः आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बक्सर में सनातन संस्कृति समागम के अंतर्गत आयोजित धर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के सुपर सीएम हैं. नीतीश कुमार राजद के समक्ष पूरी तरह से घुटने टेक चुके हैं. गौरतलब है कि 9 दिनों तक चलने वाले इस सनातन सांस्कृतिक समागम में कुल 9 राज्य के मुख्यमंत्री के अलावे, दो राज्य के उपमुख्यमंत्री, पांच राज्य के राज्यपाल का आगमन होने वाला है. जिसके कारण सनातन सांस्कृतिक समागम के इस मंच से 2024 के लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाने की कयास लगाई जा रही है.


बक्सरः एक दिवसीय दौरे पर सनातन सांस्कृतिक समागम (Sanatan Sanskriti Samagam) में भाग लेने बिहार के बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha on Tejashwi Yadav) महागठबंधन के नेताओं पर जमकर बरसे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि अब वो युवराज नहीं रहे बल्कि सुपर सीएम हो गए हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि लोकप्रियता का अहंकार पालने वाले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो सरकार भंग कराके बिहार विधानसभा का चुनाव करवाएं, गोपालगंज की तरह औकात दिख जाएगी.


ये भी पढ़ेंः आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन, उनसे ही जानिये कैसा रहा क्रिकेटर से परिपक्व नेता बनने तक का सफर

बिहार सरकार पर साधा निशानाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश धृतराष्ट्र हैं, तेजस्वी सुपर सीएम. तेजस्वी के सीएम बनने का सपना कभी नहीं पूरा हो सकता है. चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है, जनता का जनादेश नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर महागठबंधन चुनाव में आये. गोपालगंज की तरह जनता उन्हें नाकार देगी.

"किसी भी सूरत में तेजस्वी कभी भी सीएम नहीं बन सकते. जनता उनके सपने को साकार नहीं होने देगी. बिहार में जो वर्तमान सात दलों की सरकार चल रही है. यह सरकार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने चोर दरवाजे से बनाया है. उप चुनाव में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद ने जिसे प्रत्याशी बनाया था वह शराब का सबसे बड़ा सप्लायर है. गोवा में उसकी शराब की दो फैक्ट्री भी है. ऐसे में शराबबंदी का सपना कैसे साकार होगा"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बिहार में अपराधी बेलगाम हैंः वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम होकर हत्या ,अपहरण, लूट की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे है और सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है. शराब कारोबारी की संपत्ति जब्त करने की बात करते हैं, राजद ने जिसे प्रत्याशी बनाया था वह शराब का सबसे बड़ा सप्लायर है. क्यों नहीं ऐसे माफियाओं पर लगाम लगाते हैं. जनता नीतीश कुमार को अच्छी तरह से जान चुकी है. अपनी कुर्सी को बचाये रखने के लिए, नीतीश कुमार राजद के समक्ष पूरी तरह से घुटने टेक चुके हैं.

सियासी बिसात बिछाने के कयासः आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बक्सर में सनातन संस्कृति समागम के अंतर्गत आयोजित धर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के सुपर सीएम हैं. नीतीश कुमार राजद के समक्ष पूरी तरह से घुटने टेक चुके हैं. गौरतलब है कि 9 दिनों तक चलने वाले इस सनातन सांस्कृतिक समागम में कुल 9 राज्य के मुख्यमंत्री के अलावे, दो राज्य के उपमुख्यमंत्री, पांच राज्य के राज्यपाल का आगमन होने वाला है. जिसके कारण सनातन सांस्कृतिक समागम के इस मंच से 2024 के लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाने की कयास लगाई जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.