ETV Bharat / state

बक्सर में कोर्ट जा रहे वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - Lawyer muder in Buxar

बक्सर में अपराधियों ने न्यायालय जा रहे अधिवक्ता किशोर कुणाल की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों समेत अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है.

Buxar
Buxar
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:59 PM IST

बक्सर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज मोड़ के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कोर्ट जाते समय वकील को गोलियों से भून डाला. मौके पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मठिया निवासी किशोर कुणाल के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता बक्सर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे, तभी रास्ते में ही बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर दी और वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस
गोली अधिवक्ता के सिर में लगी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पूर्व ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिरजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए अस्पातल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बक्सर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज मोड़ के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कोर्ट जाते समय वकील को गोलियों से भून डाला. मौके पर ही अधिवक्ता की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मठिया निवासी किशोर कुणाल के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता बक्सर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे, तभी रास्ते में ही बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर दी और वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस
गोली अधिवक्ता के सिर में लगी थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पूर्व ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिरजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए अस्पातल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.