ETV Bharat / state

पंचायतों में जागरूकता फैला रही लखीसराय की समाजसेवी कुमकुम राज, बक्सर से भागलपुर तक पदयात्रा - ईटीवी भारत बिहार

Awareness In Panchayats: गांवों की सरकार और उसके अधिकार क्या हैं? बिहार के पंचायत किस तरह से काम कर रहे हैं? लखीसराय की समाजसेवी कुमकुम राज इसका अध्ययन कर रही हैं. बक्सर पहुंचीं कुमकुम ने कहा कि अभी तक मैंने बक्सर के 85 पंचायतों का निरीक्षण किया. मुझे लगता है कि नीति तो बन गई लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है. लोगों को अपने कर्तव्यों को साथ ही अधिकारों का भी ज्ञान होना चाहिए.

पंचायतों में जागरूकता फैला रहीं लखीसराय की कुमकुम राज
पंचायतों में जागरूकता फैला रहीं लखीसराय की कुमकुम राज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:34 PM IST

देखें वीडियो

बक्सर: 73वें संविधान संशोधन से अस्तित्व में आई ग्राम पंचायत की विधायिका ग्रामसभा आज भी अपने मिले अधिकारों को प्रयोग में लाने से कोसों दूर है. ग्राम सभा के सदस्यों के बीच जाकर समाजसेवी कुमकुम राज लोगों को पंचायत से जुड़ी कई जानकारियों से अवगत कराती हैं और उनके अधिकारों के बारे में बताती हैं. पंचायतों में जन जागरूकता की अलख जगाने के लिए समाजसेवी बक्सर से भागलपुर तक की पदयात्रा पर निकली हैं.

पंचायतों में जागरूकता फैला रहीं लखीसराय की कुमकुम राज: समाजसेवी कुमकुम राज ने इस बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि लंबे समय से पंचायती राज व्यवस्था विषय पर कार्य करने के दौरान मिले विभिन्न अनुभवों के आधार पर इस यात्रा की नींव रखी गई. संविधान में उल्लेखित सारी विधायिका अपने कार्यों को निष्पादित करती है, सिवाय ग्राम सभा के.बहुत गौर से देखने पर पता चलता हैं कि त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था में ग्राम पंचायत की विधायिका इकलौती ऐसी विधायिका हैं जो आज भी अपने हक ओ हुकूक से पूरी तरह महरूम हैं.

छात्राओं को पंचायत की जानकारीद देतीं कुमकुम
छात्राओं को पंचायत की जानकारी देतीं कुमकुम

"ग्राम सभा के सम्मानित सदस्य भी अपने मिले अधिकारों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. ग्राम सभा की जमीनी हकीकत को समझने और इसमें निहित ताकत को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मैं यात्रा पर निकली हूं. गंगातट पंचायत पदयात्रा की शुरुआत बक्सर के चौसा से हुई है. वहीं इसके किनारे बसे भोजपुर,पटना,लखीसराय,मुंगेर होते हुए भागलपुर तक पदयात्रा करना है."- कुमकुम राज, समाजसेवी

'बक्सर के पंचायतों में नीति का नहीं हो रहा क्रियान्वयन': बक्सर की सभी 11 प्रखंडों की 85 पंचायतों की पैदलयात्रा करने के बाद कुमकुम राज बताती हैं कि बक्सर जिले में लगभग हर मुद्दे पर जनता के बीच में जाने से एक समझ बनती है कि इस जिले में हर क्षेत्र जैसे कृषि, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा,स्वास्थ,कौशल विकास,लघु कुटीर उद्योग आदि विषयों पर आज भी बड़े पैमाने पर कार्य कर बदलाव लाने की आवश्यकता है. महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम जैसे शैक्षणिक,आर्थिक और सामाजिक विषयों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

महिलाओं से बात करतीं कुमकुम राज
महिलाओं से बात करतीं कुमकुम राज

लड़कियों की शिक्षा पर जतायी खुशी: चौंगाई प्रखंड के अंतर्गत मसारिया पंचायत के बालिकाओं के प्रदर्शन पर कुमकुम राज ने बताया कि इस गांव के अभिभावकों ने बदलते जमाने के अनुरूप किशोरियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. लगभग 100 घर के गांव में तकरीबन 20 लड़कियां सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. लड़कियों के समग्र विकास के लिए गांव में खेलकूद के मैदान से लेकर तमाम सुविधाएं हैं. नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नजीर पेश करता है.

'पुरस्कृत पंचायतों में भी पाई गई कमियां': कुमकुम ने कहा कि बक्सर जिले की पंचायतों की हालात कागजों पर जरूर बेहतर नजर आती है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. राजपुर प्रखंड में आदर्श पंचायत का तमगा पाए खीरी,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिमरी प्रखंड का डुमरी, इटाढी प्रखंड का अतरौना, डुमरांव का आदर्श पंचायत आरियावाव, राजभर बहुल बारूपुर और जलीलपुर सोनपा,दलित बहुल नंदन पंचायत, सबकी स्थिति एक जैसी है. विकास की तमाम योजनाएं भी इन पंचायतों का कायाकल्प करने में नाकाम रहीं हैं.

ग्राम सभा में सभी की सहभागिता जरूरी: उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण व्यस्था में सर्वांगीण विकास के चार स्तंभ भौतिक,आर्थिक,मानव और सामाजिक हैं.लेकिन भौतिक विकास के शोर में बाकी तीन महत्वपूर्ण आयाम की उपस्थिति पंचायतों में गौण हैं.पंचायतों की नीति नियामक संस्था ग्राम सभा की बैठक आम जनता को सूचित कराकर शायद ही कभी कराया जाता है. लगभग हर पंचायत में स्थिति यही है कि प्रत्येक ग्रामसभा में कुछ चुनिंदा लोगों से हस्ताक्षर कराके प्रस्ताव को पा करा लिया जाता है.

पढ़ें- Smart Villege: बिहार का ऐसा गांव, जहां है शहरों जैसी सुविधाएं, पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

देखें वीडियो

बक्सर: 73वें संविधान संशोधन से अस्तित्व में आई ग्राम पंचायत की विधायिका ग्रामसभा आज भी अपने मिले अधिकारों को प्रयोग में लाने से कोसों दूर है. ग्राम सभा के सदस्यों के बीच जाकर समाजसेवी कुमकुम राज लोगों को पंचायत से जुड़ी कई जानकारियों से अवगत कराती हैं और उनके अधिकारों के बारे में बताती हैं. पंचायतों में जन जागरूकता की अलख जगाने के लिए समाजसेवी बक्सर से भागलपुर तक की पदयात्रा पर निकली हैं.

पंचायतों में जागरूकता फैला रहीं लखीसराय की कुमकुम राज: समाजसेवी कुमकुम राज ने इस बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि लंबे समय से पंचायती राज व्यवस्था विषय पर कार्य करने के दौरान मिले विभिन्न अनुभवों के आधार पर इस यात्रा की नींव रखी गई. संविधान में उल्लेखित सारी विधायिका अपने कार्यों को निष्पादित करती है, सिवाय ग्राम सभा के.बहुत गौर से देखने पर पता चलता हैं कि त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था में ग्राम पंचायत की विधायिका इकलौती ऐसी विधायिका हैं जो आज भी अपने हक ओ हुकूक से पूरी तरह महरूम हैं.

छात्राओं को पंचायत की जानकारीद देतीं कुमकुम
छात्राओं को पंचायत की जानकारी देतीं कुमकुम

"ग्राम सभा के सम्मानित सदस्य भी अपने मिले अधिकारों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. ग्राम सभा की जमीनी हकीकत को समझने और इसमें निहित ताकत को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मैं यात्रा पर निकली हूं. गंगातट पंचायत पदयात्रा की शुरुआत बक्सर के चौसा से हुई है. वहीं इसके किनारे बसे भोजपुर,पटना,लखीसराय,मुंगेर होते हुए भागलपुर तक पदयात्रा करना है."- कुमकुम राज, समाजसेवी

'बक्सर के पंचायतों में नीति का नहीं हो रहा क्रियान्वयन': बक्सर की सभी 11 प्रखंडों की 85 पंचायतों की पैदलयात्रा करने के बाद कुमकुम राज बताती हैं कि बक्सर जिले में लगभग हर मुद्दे पर जनता के बीच में जाने से एक समझ बनती है कि इस जिले में हर क्षेत्र जैसे कृषि, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा,स्वास्थ,कौशल विकास,लघु कुटीर उद्योग आदि विषयों पर आज भी बड़े पैमाने पर कार्य कर बदलाव लाने की आवश्यकता है. महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम जैसे शैक्षणिक,आर्थिक और सामाजिक विषयों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

महिलाओं से बात करतीं कुमकुम राज
महिलाओं से बात करतीं कुमकुम राज

लड़कियों की शिक्षा पर जतायी खुशी: चौंगाई प्रखंड के अंतर्गत मसारिया पंचायत के बालिकाओं के प्रदर्शन पर कुमकुम राज ने बताया कि इस गांव के अभिभावकों ने बदलते जमाने के अनुरूप किशोरियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. लगभग 100 घर के गांव में तकरीबन 20 लड़कियां सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. लड़कियों के समग्र विकास के लिए गांव में खेलकूद के मैदान से लेकर तमाम सुविधाएं हैं. नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नजीर पेश करता है.

'पुरस्कृत पंचायतों में भी पाई गई कमियां': कुमकुम ने कहा कि बक्सर जिले की पंचायतों की हालात कागजों पर जरूर बेहतर नजर आती है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. राजपुर प्रखंड में आदर्श पंचायत का तमगा पाए खीरी,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिमरी प्रखंड का डुमरी, इटाढी प्रखंड का अतरौना, डुमरांव का आदर्श पंचायत आरियावाव, राजभर बहुल बारूपुर और जलीलपुर सोनपा,दलित बहुल नंदन पंचायत, सबकी स्थिति एक जैसी है. विकास की तमाम योजनाएं भी इन पंचायतों का कायाकल्प करने में नाकाम रहीं हैं.

ग्राम सभा में सभी की सहभागिता जरूरी: उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण व्यस्था में सर्वांगीण विकास के चार स्तंभ भौतिक,आर्थिक,मानव और सामाजिक हैं.लेकिन भौतिक विकास के शोर में बाकी तीन महत्वपूर्ण आयाम की उपस्थिति पंचायतों में गौण हैं.पंचायतों की नीति नियामक संस्था ग्राम सभा की बैठक आम जनता को सूचित कराकर शायद ही कभी कराया जाता है. लगभग हर पंचायत में स्थिति यही है कि प्रत्येक ग्रामसभा में कुछ चुनिंदा लोगों से हस्ताक्षर कराके प्रस्ताव को पा करा लिया जाता है.

पढ़ें- Smart Villege: बिहार का ऐसा गांव, जहां है शहरों जैसी सुविधाएं, पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.